Weekend Gateways: दिल्ली से महज 5 घंटे की दूरी पर हैं ये जगहें, वीकेंड पर बना सकते हैं यहां का प्लान

Swati tanwar
2 Min Read

कुछ लोग सोकर वीकेंड मनाते हैं, वहीं कुछ टीवी देखने में इसे बीताते हैं, तो वहीं कुछ लोग ट्रिप पर निकल जाते हैं। अगर आप भी तीसरी कैटगरी में शामिल हैं, तो जाहिर सी बात है आप ऐसी जगहों की तलाश में रहते होंगे, जिसे दो दिन की छुट्टी में आसानी से कवर किया जा सके।

दिल्ली में रहने वालों के लिए उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सबसे बेस्ट ऑप्शन होते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ठिकानों की डिटेल्स, जहां दिल्ली से बस 5 घंटे की ड्राइव करके पहुंचा जा सकता है, तो आइए जानते हैं कौन सी जगहें हैं इस लिस्ट में शामिल।

भरतपुर

दिल्ली से सबसे कम दूरी पर बसा है वो है भरतपुर। महज 4 से 5 घंटे की ड्राइव कर इस खूबसूरत जगह पहुंचा जा सकता है। इस शहर को राजस्थान का पूर्वी द्वार भी कहा जाता है। भरतपुर प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है। यहां के केवलादेव नेशनल पार्क आकर आप कई सारे पशु-पक्षियों को देख सकते हैं। सर्दियों में यहां आकर आप साइबेरियन सारस का भी दीदार कर सकते हैं। इसके अलावा यहां लोहागढ़ किला, गंगा मंदिर और भरतपुर पैलेस भी देखने लायक जगहें हैं।

रुडकी

दिल्ली से नजदीक बसी जगहों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है उत्तराखंड। सर्दियों में ये जगह घूमने के लिए बेस्ट है। हरियाली, पहाड़ और देवदार से घिरे नजारे यहां भी देखने को मिलेंगे। रुड़की आएं तो गंगा कैनाल, सोलानी पार्क और आईआईटी रुड़की जैसी जगहों को एक्सप्लोर करना मिस न करें।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/3-places-in-north-india-to-travel-solo-in-april-2024/

जसपुर

उत्तराखंड की एक और जगह इस लिस्ट में शामिल है और वो है जसपुर। बर्फ से ढके छोटे-बड़े पहाड़, घने जंगल और बड़े-बड़े देवदार के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते है। अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं, तो यहां उसका भी मौका मिलेगा।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *