हमारे देश में ऑटो रिक्शा का सबसे आम और पसंद किया जाने वाला वाहन है। बाजार जाना हो या और कही भी जाने की जल्दी ऑटो रिक्शा ही नजर सामने दीखते है लेकिन क्या कल्पना कर सकते हैं कि अमेरिका में लोग ऑटो रिक्शा की सवारी करते हैं। जहां अमेरिका में भी ऑटो रिक्शा चल रही है जिसे देख सोशल मीडिया पर भी लोग हैरान है।
हाल ही में यूजर ने सोशल मीडिया पर केलोफोर्निया की सड़कों पर एक काले और पीले ऑटो रिक्शा का वीडियो शेयर किया जो ऑनलाइन लोगों का ध्यान खींच रहा है।
मनोहर सिंह रावत नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा , केलोफोर्निया में ऑटो रिक्शा , ##artesia। शेयर किये की जाने के बाद से वीडियो को प्लेटफार्म पर 8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 24000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं। यूज़र ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ,अमेरिका में ऐसे सार्वजनिक परिवहन की बहुत जरूरत है। दूसरे ने लिखा , में कल आर्टेशिया में था और लोगों के लिए फोटो लेने के लिए उन्हें पायनियर कैश एंड कैरी स्टोर के बाहर पार्क किये हुए देखा। तीसरे ने लिखा ,अरे मैंने मिस कर दिया। एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया , मैंने पहले ही यूके में ऑटो देखा था लेकिन अब कैल में भी निश्चित रूप से भारतीय हर जगह है।