बहुत से लोगों को कुत्तों का शौक होता हैऔर लोग कुत्तों को पालना में पसंद करते हैं। यूँ तो कुत्तो को इंसानो सबसे अच्छा और सच्चा दोस्त माना जा रहा है। लेकिन कभी-कभी सही तरीके सेट्रेंड ना होने पर कुत्ते अपने ही मालिक पर हमला कर देते है। ऐसा ही एक वीडियोइन दिनों वायरल हो रहा है जो इस बात का मैसेज दे रहा है कि जानवरों के प्रति थोड़ा सावधान होना जरूरी है । ।
लड़के बड़े प्यार से कुत्ते के सिर पर हाथ फेरता है
यादव डॉग ट्रेंनिंग सेंटर नाम के इंस्टाग्राम पर शेयर यह वीडियो में दो लड़के को एक भूरेऔर काले रंग के रॉटविलर डॉग के साथ देखा जा सकता है। एक लड़के ने कुत्ते के पत्ते को हाथ में पकड़ा हुआ है और दूसरे हाथ में से कुत्ते को कुछ खिला रहा है। खाना खत्म होने केबाद लड़के बड़े प्यार से कुत्ते के सिर पर हाथ फेरता है।
देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे
लेकिन तभी अचानक से जो होता है उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। लड़का जैसे ही कुत्तेके सिर पर हाथ रखता है कुत्ता लपककर उसकी पूरी हथेली को अपने हाथों से पकड़ लेता है। लड़का तड़पने लगता है अपना हाथ छुड़वाने की कोशिश करने लगता है। कुछ समय बाद लड़का किसी तरह अपनी हथेली को कुत्ते के मुंह से निकल पाता है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। बता दे की रॉटविलर एक बड़ी नस्ल के कुत्ते हैं जिनके सर चौड़ा फर छोटा और आंखे छोटी होती है। यह 22 से 27 इंच लंबी होती है। इसका वजन 180 से 135 पाउंड तक है यह शरीर से काफी मजबूत होते हैं।