Vehicle Challan – जरा सी चूक पर 10 हजार का जुर्माना, कार-बाइक वाले हो जाएं सावधान

कार और बाइक चलाने वालों को अब बहुत चौकन्‍ना रहना पड़ेगा। जरा सी चूक पर आपको 10 हजार रुपये की चपत लग सकती है। दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली हैं।

Swati tanwar
2 Min Read

कार और बाइक चलाने वालों को अब बहुत चौकन्‍ना रहना पड़ेगा। जरा सी चूक पर आपको 10 हजार रुपये की चपत लग सकती है। दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली हैं।

अगर पेट्रोल पंप पर तेल भराने गए हैं तो वहां भी बिना किसी ट्रैफिक पुलिसी की दखलंदाजी के ही आपका चालान काटा जा सकता है। यह चालान आपके पॉल्‍यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट को लेकर काटा जा सकता है।

पेट्रोल पंप पर लगाए जाएंगे कैमरे

दिल्‍ली पुलिस का प्‍लान है कि शहर के सभी पेट्रोल पंप पर कैमरे लगाए जाएं। ये कैमरे गाडि़यों के रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट को स्‍कैन करके PUCC वैलिडिटी को जांच सकेंगे। अगर किसी वाहन की PUCC इनवैलिड है तो कैमरे उसके ऑनर को ई-चालान इश्‍यू कर देंगे।

कैसे काम करेगा सिस्‍टम

जैसे ही वाहन चालक पेट्रोल पंप पर तेल भराने जाएंगे तो वहां लगे कैमरे गाड़ी की रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट को स्‍कैन कर PUCC की जांच करेंगे, जिसकी जानकारी पहले से ही ट्रैफिक पुलिस के सिस्‍टम में होगी। अगर PUCC इनवैलिड है तो इसकी डिटेल echallan.parivahan.gov.in पर भेज दी जाएगी।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/force-gurkha-5-door-teased-ahead-of-mid-2024-launch/

500 पेट्रोल पंप से होगी शुरुआत

सरकार जल्‍द दिल्‍ली के 500 पेट्रोल पंप पर इस तरह के कैमरे लगाने की शुरुआत करेगी। इसके लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। अभी तक 100 पेट्रोल पंप पर इस तरह के कैमरे इंस्‍टॉल किए जा चुके हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *