अच्छी खासी नौकरी छोड़ इस युवा ने शुरू किया खुद का बिजेनस,आज हो रहा है इस बिजनेस से मालामाल

Saroj Kanwar
3 Min Read

MBA की पढ़ाई के बाद नौकरी कररहे युवा ने नौकरी छोड़ शुरू किया खुद का बिजनेस। आज हम आपको ऐसे युवा के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने नौकरी छोड़कर अपना खुद का कारोबार शुरू किया। इस युवा का नाम अमित है इन्होंने RD’Z 1983 नाम की बेकरी ब्रांड शुरू की है।

इस बेकरी में मिलेटस से बनी कूकरी बनाई और बेचीं जा रही है

इस बेकरी में मिलेटस से बनी कूकरी बनाई और बेचीं जा रही है इस बेकरी को शुरू करने के लिए युवा अमित को बहुत ही मुश्किलों KA सामना करना पड़ा। इसके बाद धीरे-धीरे बकरी चलने लगी। आइए इस युवा के सफलता के बारे में विस्तार से जानते हैं।

अमित द्वारा बेकरी ब्रांड शुरू करने मुझे सफलता पाने के बीच में कई सारी मुश्किलें AAYI ,इन मुश्किलों का सामना करते हुए इसबेकरी को आज EK BDA ब्रांड बना दिया। AJ इस बेकरी के द्वारा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से प्रोडक्ट बेचे जाते हैं। अमित इससे पहले 2009 में एमबीए की पढ़ाई पूरी कर चुके थे इसके बाद से एक बेकरी फैक्ट्री में काम करते थे जहां पर मैं मैनेजर की पोस्ट पर थे । इसी दौरान उन्होंने बड़े ब्रांड की फैक्ट्री का डोरा किया जिसमें उन्होंने बिजनेस को लेकर की जानकारी हासिल की। इसके वाद नौकरी छोड़कर अपना खुद का कारोबार करने का फैसला किया।

अमित ने साल 2017 से 18 तक कई छोटे-छोटे कोर्स करते रहे देश के बाद में इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर खुद का बेकरी ब्रांड शुरू करदिया इस बेकरी ब्रांड मिलेट्स की कुकीज तैयार किये जाते हैं और साथ ही इसका ही प्रोडक्ट से बनाए जाते हैं। इसकी खासियत है की इसमें किसी प्रकार की केमिकल इस्तेमाल नहीं होता साथी कोई रंग में नहीं मिला जिसकी वजह से मार्केट में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड होती है और उससेकरोड़ों रूपये की कमाई होती है ।


बेकरी ब्रांड से कमाई


आज बेकरी ब्रांड अच्छा खासा चल रहा है। अमित आज इस बकरी ब्रांड को विदेशों में कुकीज सप्लाई कर रहा है जाता है जिससे अमित आज सालाना करोड़ों रुपए की कमाई कर लेते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *