Suzuki V Strom 800DE Vs BMW F 850 GS – इन दोनों एडवेंचर बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल

Swati tanwar
2 Min Read

हाल में ही Suzuki की ओर से V Strom 800DE बाइक को लॉन्‍च किया गया है। भारतीय बाजार में इस एडवेंचर बाइक का मुकाबला BMW F 850 GS से होगा। हम आपको इन दोनों बाइक्‍स के फीचर्स, इंजन और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

इंजन

V Strom 800DE में कंपनी की ओर से 776 सीसी का फोर स्‍ट्रोक टू सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड डीओएचसी इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 84.3 हॉर्स पावर और 78 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं BMW F 850 GS बाइक में कंपनी की ओर से 853 सीसी का टू सिलेंडर वॉटर कूल्‍ड इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 95 हॉर्स पावर और 92 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

फीचर्स

V Strom 800DE बाइक में एलईडी लाइट्स, यूएसबी पोर्ट, पांच इंच का डिजिटल स्‍पीडोमीटर, इंजन अंडर कवर, नकल कवर, हाइड एडजस्‍टेबल विंड स्‍क्रीन, 20 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है। बाइक में सुजुकी ड्राइव मोड सिलेक्‍टर, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, ग्रेवल मोड, राइड बाय वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल सिस्‍टम,लो आरपीएम असिस्‍ट, टू मोड एबीएस, रियर एबीएस कैंसिल मोड जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
BMW F 850 GS में एंटी होपिंग क्‍लच, एबीएस प्रो, स्‍टेयरिंग स्‍टेबलाइजर, एलईडी लाइट्स, यूएसबी चार्जर, राइडिंग मोड्स, इंजन स्क्डि प्‍लेट, एडजस्‍टेबल विंडस्‍क्रीन, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, टीपीएमएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/did-you-know-honda-smart-workshop-app-allows-service-tracking-real-time/

कीमत

V Strom 800DE बाइक को 10.30 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। BMW F 850 GS बाइक की कीमत 12.95 लाख रुपये एक्‍स शोरूम है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *