महिंद्रा के नए skorpiro N का नया एडिशन आया मार्केट में ,जो उबड़ -खाबड़ रास्तो में चलेंगे एकदम सपाट तरिके से

Saroj Kanwar
2 Min Read

महिंद्रा ने दक्षिण अफ्रीका में स्कॉर्पियो N का Adventure Edition पेश किया है। नई महिंद्र स्कॉर्पियो N एडवेंचर एडिशन दक्षिण अफ्रीका में टॉप स्पेक Z8 फॉर व्हील ड्राइव अपग्रेड के साथ लाया गया ताकि उबड़ खाबड़ इलाकों में भी बेहतर तरीके से चल सके। आइये जानते है इसके बारे में।

महिंद्र स्कॉर्पियो N एडवेंचर एडिशन

महिंद्र स्कॉर्पियो N एडवेंचर एडिशन में किये गए अधिकांश बदलाव इसके बाहरी हिस्से में है इस एसयूवी के आगे और पीछे नए ऑफ रोड पर डंपर दिए गए हैं जो इसके अप्रोच और डिपार्चर एंगल को बेहतर बनाते हैं । नए बंपर छोटे हैं और ऊपर की तरफ लगे है। इनमें टो बार ,रिकवरी हुक ,हाई जेकिंग पॉइंट , एक्सेसरी लाइट और 1 विंच भी पहले से फिट किए गए हैं।

डिजाइन

स्कॉर्पियो N एडवेंचर एडिशन में नया 18 इंच के एलॉय व्हील्स है जिनमे बड़े प्रोफाइल वाले ऑल टेरेन टायर है जबकि व्हील आर्च में चौड़े टायर को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त क्लॉदिंग दी गई है । यूटिलिटी के इसके लिए इसमें रूफ रैक भी है।जो SUV के मजबूत बाहरी हिस्से को पूरा करता है। महिंद्रा साउथ अफ्रीका बाजार में स्कॉर्पियो N एडवेंचर एडिशन बेच रही है।

इंजन और परफॉर्मेंस

साउथ अफ्रीका में बनी महिंद्र स्कॉर्पियो और बिलकुल वैसी है जैसे भारत में बिक रही है। भारत में बनी SUV को मार्केट में केवल डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है इसमें 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन लगाया जो 172 bhp और 14 nm का पिक टॉर्क देता है। इसे केवल 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *