हर कोई अपने पार्टनर के साथ घूमने जाना चाहता है। आज हम आपको तीन ऐसी जगह बताने वाले हैं, जहां आप जा सकते हैं। यहां रहने के लिए भी कुछ ऑप्शन हैं, जिन्हें आप अपनी लिस्ट में जोड़ सकते हैं।
ऋषिकेश
ये एक ऐसी जगह है, जहां लोग सबसे ज्यादा घूमना पसंद करते हैं। ये रिजॉर्ट ऋषिकेश से केवल 30 किमी दूर है, इस रिजॉर्ट की सुंदरता आपका यकीनन मन मोह लेगी। कह सकते हैं ये रिजॉर्ट प्रकृति की गोद में बसा है और आपको यहां सभी तरह की लग्जरी सुविधाएं भी मिल जाएंगी।
ऋषिकेश जाने के लिए : यहां जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन और सड़क मार्ग से भी जा सकते हैं।
जैसलमेर
जैसलमेर में सूर्यगढ़ रिजॉर्ट में रुक सकते हैं। इस होटल में आपको बगीचे और तालाब भी देखने को मिल जाएगा। थार रेगिस्तान की सुनहरी रेत और यहां की शाही चीजों का अनुभव करना है तो आप सूर्यगढ़ रिजॉर्ट का अनुभव ले सकते हैं।
जैसलमेर कैसे पहुंचे: यहां जाने के लिए भी आप फ्लाइट, ट्रेन और सड़क मार्ग का रास्ता अपना सकते हैं।
बीकानेर
आपको यहां नरेंद्र भवन में जरूर जाना चाहिए। इस होटल में आपको सभी लग्जरी सुविधाएं आराम से मिल जाएंगी। इस होटल के कमरे बड़े ही आरामदायक हैं और ये होटल बड़ा ही खूबसूरत है।
कैसे पहुंचे: बीकानेर जाने के लिए फ्लाइट भी सहूलियत के हिसाब से ले सकते हैं या फिर ट्रेन या सड़क मार्ग से भी जा सकते हैं।