गर्मियों में घूमने के लिए भारत की कौन सी जगहें बेस्ट हैं इसकी लिस्ट बना रहे हैं, तो कश्मीर को इसमें शामिल करना न भूलें। यहां कई खूबसूरत गांव और हैं, जो आज भी भीड़भाड़ और शोरगुल से दूर हैं। अगर आप भी ऐसे ही किसी ऑफबीट ठिकाने को एक्सप्लोर करने की सोच रहे हैं, तो निकल जाएं कश्मीर में बसे दूधपथरी की ओर। दूधपथरी का मतलब होता है दूध की घाटी।
दूधपथरी
दूधपथरी, कश्मीर का एक बेहद खूबसूरत और छोटा-सा हिल स्टेशन है। समुद्र तल से 2,730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दूधपथरी में घास के मैदान और बर्फ से ढ़के पहाड़ अलग ही दुनिया में होने का एहसास कराते हैं।
दूधपथरी में देखने वाली जगहें
- तांगर
ये गांव चारों तरफ से पहाड़ों, चीड़ और देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। कैंपिंग, ट्रेकिंग और फोटोग्राफी जैसी कई एक्टिविटीज आप यहां आकर एन्जॉय कर सकते हैं। - दिश्खाल
दिश्खाल दूधपथरी के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है। जहां आप ट्रेकिंग करके पहुंच सकते हैं। दूर तक फैले घास के मैदान और बर्फ से ढके पहाड़ हैं मानो आप विदेश की किसी जगह में घूम रहे हैं। नेचर लवर्स को तो ये जगह बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए। - शालीगंगा नदी
घास के मैदान से लगभग 2 किमी का सफर तय करके आप यहां पहुंच सकते हैं। कभी न भूल पाने वाला नजारा यहां देखने को मिलेगा।
दूधपथरी घूमने का बेस्ट सीजन
दूधपथरी जाने के शानदार नजारों का दीदार करना है, तो मई से सितंबर तक कभी भी प्लान बना सकते हैं। सर्दियों में बर्फबारी की वजह से घूमना मुश्किल हो सकता है।