Nahargarh-fort- जयपुर की सुरक्षा के लिए बनवाया गया था नाहरगढ़ किला, जाने इसके रहस्य

Swati tanwar
2 Min Read

राजस्थान भारत का ऐसा राज्य है, जो अपनी रंग-बिरंगी संस्कृति और परंपराओं के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। इस राज्य का अपना अलग समृद्ध इतिहास है। राजस्थान को किलों और महलों का राज्य भी कहा जाता है।

जयपुर में भी ऐसे ही खूबसूरत किले और महल मौजूद हैं, जिन्हें देखने कई लोग यहां आते हैं। नाहरगढ़ का किला इन्हीं किलों में से एक है, जो भारत के सबसे मशहूर किलों में से एक है। आइए जानते इस किले का इतिहास और इससे जुड़ी रोचक बातें-

नाहरगढ़ किले का इतिहास

नाहरगढ़ किला अरावली पहाड़ियों की एक चोटी पर स्थित है। इसे किले को सन 1734 में जय सिंह के शासनकाल के दौरान बनवाया गया था। यह किला आज भी दुनियाभर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

भूतिया भी कहलाता है नाहरगढ़ किला

पहले इस किले का नाम सुदर्शनगढ़ था, लेकिन बाद में इसी जगह मारे गए युवराज नाहर सिंह के नाम पर इस किले का यह नाम रखा गया। युवराज की प्रेतात्मा चाहती थी कि इस दुर्ग का नाम उनके नाम पर पड़े। अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर यह किला अपनी भूतिया कहानी के लिए भी मशहूर है।

कहा जाता है कि किले के निर्माण के दौरान कई ऐसी गतिविधियां होती थी, जिसकी वजह से यहां काम करने वाले मजबूर डर कर भाग जाते हैं।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/spring-escape-6-hill-stations-in-india-that-are-best-visited-in-spring/

बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए मशहूर है किला

यह किला बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए भी काफी मशहूर है। यहां पर अभिनेता आमिर खान स्टारर फिल्म रंग दे बसंती की शूटिंग हुई थी। सुशांत सिंह राजपूत भी अपनी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के लिए यहां शूटिंग कर चुके हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *