भारत के सबसे खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेशों में से एक लक्षद्वीप इन दिनों काफी चर्चाओं में है। हम लक्षद्वीप पर की जाने वाली कुछ एक्टिविटीज के बारे में आपको बताएंगे।
स्नॉर्केलिंग (Snorkeling)
समुद्र की खूबसूरती देखने में जिन लोगों की दिलचस्पी है, उन्हें ये एक्टिविटी जरूर ट्राई करनी चाहिए। पर्यटकों द्वारा इसे खूब पसंद किया जाता है। आप अपने बजट के मुताबिक इस वाटर एक्टिविटी का मजा लेने के लिए कोई भी पैकेज चुन सकते हैं।
स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving)
लक्षद्वीप पर आप स्कूबा डाइविंग का मजा ले सकते हैं। इस एक्टिविटी में समुद्र के नीचे छिपी खूबसूरत दुनिया को बेहद पास से महसूस किया जाता है।
कायाकिंग (Kayaking)
ये एक ऐसा वाटर एडवेंचर है, जिसमें बिगनर्स भी हिस्सा ले सकते हैं। यहां के साफ पानी में कायाकिंग का एक्सपीरिएंस बहुत रोचक होगा, जिसको करते हुए आपका दिल नहीं भरेगा।
फिशिंग (Fishing)
कई लोगों को फिशिंग का शौक होता है। अगर आप भी इसे पसंद करते हैं, तो लक्षद्वीप आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।
पैरासेलिंग (Parasailing)
आप जेट बोट और स्टीम के जरिए समुद्र में स्की करने का थ्रिलिंग एक्सपीरिएंस उठा सकते हैं। पानी साफ होने की वजह से यहां कई जगहों पर ये एक्टिविटी कराई जाती है जिसमें आपको सुंदर नजारों को देखने का मौका मिलेगा।