इंटरव्यू का नाम सुनते ही लोग तो पहले से घबराहट हो जाती है। लेकिन किसी भी नौकरी को ज्वाइन करने से आपको इंटरव्यू फेस करना जरूरी है। यूँ तो इंटरव्यू फेस करने की प्रक्रिया है जिससे किसी व्यक्ति या संगठन द्वारा नियुक्ति के लिए आवेदन करने के बाद ,उनके क्षमता ,अनुभव और उनके विचारों को प्रदर्शित करने का एक मौका प्राप्त है। जॉब के लिए इंटरव्यू देते वक्त हर कोई सतर्क करता है। क्योंकि इस दौरान की गई छोटी सी गलती भी आपके हाथ से ये मौका छीन सकती है।ऐसी ही कहानी इन दिनों लोगों के भी चर्चा में आई जिसको जानने के बाद हर कोई हैरान है।
इंटरव्यू के दौरान हड़बड़ाहट में आसान सवालों में भी उलझते नजर आते हैं
दरअसल कई बार लोग इंटरव्यू के दौरान हड़बड़ाहट में आसान सवालों में भी उलझते नजर आते हैं और कोई ना कोई गलती करबैठते है। हाल ही में शख्स के साथ में कुछ ऐसा ही हुआ , इंटरव्यू में शख्स सिंपल से सवाल पूछा गया जिसका जवाब सिंपल था और खूबसूरती से दिया जा सकता था। लेकिन शख्स ने ऐसा जवाब दिया कि 2 मिनट में बाहर हो गया। शख्स का जवाब सुन सोशल मीडिया पर हर कोई जानना चाहता है कि आखिर शख्स ने जवाब दिया तो क्या दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर पोस्ट करते हुए शख्स ने कबूल किया कि कैसे उसने एक गलती की वजह से नौकरी का मौका खो दिया और केवल 2 मिनट में से बाहर होना पड़ा।
यह सुनकर वह मौजूद लोगों को हैरानी हो गई
पोस्ट में शख्स ने बताया की इंटरव्यू लेने वाली टीम ने मुझसे एक सिंपल सवाल पूछा था ,आप आज तक यहां कैसे पहुंचे ,दरअसल वो जाननाचाहते थे कि मैं करियर में यहां तक कैसे पहुंचा ,लेकिन मुझे लगा की वे पूछ रहे है की दफ्तर में कैसे पहुंचा। फिर क्या था ,मेरा जवाब बचकाना था और सवाल सुनते ही मैंने कहा ,बस से। यह सुनकर वह मौजूद लोगों को हैरानी हो गई और मैं मौका गंवा चुका था। मुझे बाहर जाने को कह दिया गया।
वायरल ही रहे इस पोस्ट पर यूजर्स अपने अनुभव शेयर कर रें बता रहे हैं कि कैसे छोटी सी गलती की वजह से उन्हें नौकरी गंवानी पड़ सकती है। एक यूजर ने लिखा ,इंटरव्यू लेने वाले को भी यह बात समझनी चाहिए कि सामने वाला ऐसे ही घबराया दूसरे ने कहा , सच बताओ , आपके साथ ज्यादा काफी बुरा हुआ। एक यूजर ने लिखा मेरा इंटरव्यू वीडियो vidiyo koll के jriye हुआ था ,तभी सवाल पूछा गया आपका बैकग्राउंड क्या है मुझे लगा की पूछ रहे हैं कि मेरी बैकग्राउंड में क्या हैमैं इसे आज तक नहीं उभर पाया हूं तो तीन जगह कम से कम इंटरव्यू लेने वाले कोई चीज क्लियर कर देनीचाहिए