अयोध्या में चंदन का टिका लगाकर कमाई करने वाले बच्चे से जब शख्स ने पूछी उसकी कमाई मिला ये जवाब ,लोग इंटरनेट पर हो रहे है उसके दीवाने

Saroj Kanwar
3 Min Read

अयोध्या मंदिर परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो छोटे बच्चे का है जो मंदिर में आने वाले लोगों को चंदन और सिंदूर का टीका लगता है। रास्ते में एक शख्स रुककर बात करने लगता है। और बच्चे से पूछता है कितना कमा लेते हो। जब बच्चा कुछ नहीं बोलता है तो शख्स आगे पूछता है ,सुबह कितने बजे उठता हो।

वह सुबह 6:00 उठता है और सुबह की 10:00 तक सिंदूर लगाने का काम करता है

आगे बच्चा कहता है कि वह सुबह 6:00 उठता है और सुबह की 10:00 तक सिंदूर लगाने का काम करता है। इसके बाद 8:00 तक चंदन लगाने का काम करता है। वह अपने पुरे दिन की कमाई बताता है। इस पर शख्स कहता है कीतेरी सेलेरी तो डॉक्टर के बराबर है। तो शख्स थोड़ा मुस्कुराता हुआ वहां से जाता हुए बोलता है ,डॉक्टर से कम समझे है क्या।

शख्स ने पोस्ट में आगे लिखा ,अयोध्या के गोलू भारत की ज्यादातर पेशेवरों से अधिक कमाते हैं। लेकिन उससे भी अधिक उसकाआत्मविश्वास ,स्वैग और स्वतंत्रता की भावना जो किसी भी चीज से परे हैं । गोलू में वह सड़क छाप चतुराई है जिसे ढूंढने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां IIM जैसे बिजनेस स्कूलों में जाती है । लेकिन असल में भारत की गली कुचो ऐसे अगणित गोलू घूम रहे हैं जिनमें से हर किसी में वही हौसला और आत्म विश्वास भरा हुआ है। जरा सोचिए अगर इन युवा प्रतिभाओं को सही शिक्षा व्यावसायिक मार्गदर्शन दे दिया जाए।

30 साल आगे बढ़कर देखे तो हो सकता है कि लोग किसी बड़े मैनेजमेंट कॉलेज की क्लासरूम के सामने खड़े होकर लेक्चरर्स दे रहे हो। मैं कौशल विकास और उधमिता मंत्रालयके साथ-साथ उन कुछ मेहनती और काबिल भारतीय अफसरों तक पहुंचाना चाहता हूं जिन्हें मुझे जानने का मुझे मौका मिला है। मैं उनसे गुजारिश है कि हमारी सड़कों मंदिर और ट्रैफिक लाइट एरिया आज में मौजूद संभावना को देखिए। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @guardians_of_the_cryptoverse नाम के अकाउंट से 29 अप्रैल को पोस्ट किया गया था ।

इस वीडियो को अब तक 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 13 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वीडियो पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक शख्स ने लिखा ,गोलू पर महादेव की कृपा बनी रहे ,दूसरे लिखा ,भाई यह लड़का बहुत मस्त है यार।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *