घर की बालकनी में कबूतरों ने कर रखा है परेशान तो ये पौधे लगाए ,भूल जायेंगे कबूतर आपके घर का रास्ता

Saroj Kanwar
3 Min Read

यदि आप भी घर की बालकनी में आने वाले कबूतरों से परेशान और कबूतर आपके घर के अंदर जाकर और बालकनी को में हमेशा गंदगी फैला कर चले जाते हैं। यह खबर आपके के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है आज हम आपको बताते हैं की इस परेशानी से कैसे निजात पाए।

लहसुन का पौधा

लाख उपायों के बाद भी यदि घर के बाहर कबूतर घर में बार-बार आ जाए तो भारत में खाने का स्वाद बनाने का लहसुन आपके लिए उपयोगी साबित होगा। क्योंकि लहसुन जहां सेहत के लिए फायदेमंद होता है वही कबूतरों को दूर भगाने में लाभकारी साबित होगा। क्योंकि लहसुन की तेज सुगंध होने पसंद नहीं आती है तभी लहसुन के पौधों से दूर रहेंगे और आपके बालकनी या छत पर आना भी भूल जाएंगे।

कैक्टस का पौधा

आपको बता दे कि यदि आप घर में कैक्टस का पौधा लगाते हैं तो इसके एक नियम एक फायदे आपको मिलते हैं उनमें से एक कबूतरों को दूर रखना भी है। क्योंकि माना जाता है कि कबूतरों को कैक्टस के कांटे बिल्कुल भी पसंद नहीं आते हैं तो यह पौधा आपको साफ हवा देने वाले देने के साथ-साथ बालकनी में आने वाले कबूतरों को दूर भगाकर उनकी जिंदगी से भी साफ रख सकता है।

सिट्रोनेला

सिट्रोनेला का पौधा गर्भवती बनाने के काम में आता है ,खासकर मच्छरों को दूर भगाने वाली अगरबत्ती इसी पौधे से बनाई जाती है और इस पौधे की गंध से किसी भी तरह के कीड़े या मकोड़े आसपास नहीं आते हैं ये पौधा कबूतरों को भी बालकनी से दूर रखने में कारगर साबित हो सकता है तो किस देर किस बात की आप भी यह पौधा लगा ले और कबूतरों सेनिजात पाए।

मिंट या पुदीने का पौधा

घर की बालकनी में गमले में पुदीना का पौधा लगाते हैं तो उसकी महक से कबूतर आपकी बालकनी से कहीं फिट दूर रहेंगे। भारतीय खाने में स्वादिष्ट और फायदेमंद माने जाने वाला पुदीने की खुशबू कबूतरों को बिल्कुल पसंद नहीं आती है तभी कुछ समय में आपके घर का रास्ता ही भूल जाएंगे।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *