Comet EV Discount – एमजी मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार पे दे डाला बड़ा डिस्काउंट, ग्राहकों की हुई मौज

कंपनी ने कॉमेट ईवी पर 1.40 लाख रुपये तक डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। मार्केट में टाटा मोटर्स की टियागो ईवी से बढ़ते कम्पीटीशन को देखते हुए यह कॉमेट ईवी की सेल्स को बढ़ाने की रणनीति हो सकती है। कंपनी इसके बेस मॉडल पर 99,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के बाद कॉमेट ईवी को खरीदना अब और भी किफायती हो गया है।

Swati tanwar
3 Min Read

कंपनी ने कॉमेट ईवी पर 1.40 लाख रुपये तक डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। मार्केट में टाटा मोटर्स की टियागो ईवी से बढ़ते कम्पीटीशन को देखते हुए यह कॉमेट ईवी की सेल्स को बढ़ाने की रणनीति हो सकती है। कंपनी इसके बेस मॉडल पर 99,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के बाद कॉमेट ईवी को खरीदना अब और भी किफायती हो गया है।

कीमत
MG Comet EV को तीन वैरिएंट – पेस, प्ले और प्लश में बेचा जा रहा है। इनकी नई कीमत क्रमशः ₹6.99 लाख रुपये, ₹7.88 लाख रुपये और ₹8.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं। एंट्री लेवल वैरिएंट पेस की कीमत में 99,000 रुपये की कटौती की गई है जिससे इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से कम होकर 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। टियागो ईवी की कीमत 8.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।

मिड लेवल प्ले और टॉप लेवल प्लश की कीमतों में 1.40 लाख रुपये की कटौती की गई है। प्ले की कीमत अब ₹9.28 लाख (एक्स-शोरूम) से कम होकर ₹7.88 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है, जबकि प्लश की कीमत ₹9.98 लाख (एक्स-शोरूम) से कम होकर ₹8.58 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है।

230 किलोमीटर है रेंज
कॉमेट ईवी 17.3kWh बैटरी पैक से लैस है। बैटरी के फुल चार्ज होने पर यह कार 230 किलोमीटर की रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक कार का सिस्टम 3.3kW एसी चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में 7 घंटे लगते हैं। इसे 10-80 प्रतिशत चार्ज करने में सिर्फ 5 घंटे लगते हैं। कंपनी का दावा है कि इसे एक महीने भर चलाने का खर्च केवल 500 रुपये है।

फीचर्स
साइज में काफी कॉम्पैक्ट होने के बावजूद इसमें 4 लोगों के बैठने के लिए सीटिंग स्पेस दिया गया है। कार की लंबाई 3 मीटर से भी कम है और इसका टर्निंग रेडियस केवल 4.2 मीटर है।

alsoreadhttp://Maruti Suzuki -Grand Vitara -Toyota Hyryder – इन गाड़ियों को मिलेगा 7-सीटर वर्जन, जानिए डिटेल्स

इसमें 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप, मैनुअल एसी, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक गाइडलाइंस के साथ रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *