दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था को और दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गई है। दिल्ली परिवहन विभाग ने पॉल्यूशन से निजात दिलाने के लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। अगर आपने गाड़ियों की प्रदूषण जांच न कराई तो 10,000 रुपये का चालान भी काटा जा सकता है। परिवहन विभाग ने राजधानी के 4 पेट्रोल पंपों पर कैमरा लगाया है।
दिल्ली में गाड़ियों की प्रदूषण जांच (पीयूसी) न कराने वाले वाहन मालिकों को अब ई-चालान भेजा जाएगा। सूचना भेजने के 3 घंटे के अंदर अगर आपने प्रदूषण जांच न कराई तो फिर ई-चालान भेज दिया जाएगा। पेट्रोल पंप पर आने वाले सभी वाहनों के नंबर से पता चल जाएगा कि गाड़ियों में प्रदूषण जांच हुई है या नहीं।
दिल्ली में गाड़ियों पर सख्ती की तैयारी
इसके बाद दिल्ली परिवहन विभाग वाहन मालिक को तीन घंटे का समय देगा और अगर इन तीन घंटों में जांच न कराने पर ई-चालान भेज दिया जाएगा। परिवहन विभाग ने पिछले साल यह जांच शुरू की थी। जांच में सामने आया कि पेट्रोल पंप पर आने वाले 16 फीसदी वाहनों का पीयूसी प्रमाण पत्र वैध नहीं था।
alsoreadMaruti Swift: नई मारुति स्विफ्ट भारत में 9 मई को लॉन्च होगी
ऐसे रखेंगे नजर
इसके बाद दिल्ली परिवहन विभाग ने अब पूरे दिल्ली में कैमरे के साथ डिजिटल स्क्रीन लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। वाहन की नंबर प्लेट को रीड करने के बाद उस वाहन के प्रदूषण जांच की पूरी जानकारी नजर आएगी। अगर रेड है तो पीयूसी वैध नहीं माना जाएगा और अगर ग्रीन सिग्ननल है तो पीयूसी वैध माना जाएगा। इसके बाद भी वाहन चालक जांच नहीं कराता है तो अगले तीन घंटे बाद उसका ई-चालान जारी हो जाएगा।