BMW iX xDrive50 – भारत में लॉन्च हुई ये दमदार इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 635km

BMW ने भारत में iX के नए हाई स्पेक वेरिएंट xDrive50 को लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 करोड़ रुपये रखी गई है। इसमें ज्यादा रेंज भी मिलेगी। xDrive40 की तुलना में xDrive50 19 लाख रुपये ज्यादा महंगी है।

Swati tanwar
1 Min Read

BMW ने भारत में iX के नए हाई स्पेक वेरिएंट xDrive50 को लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 करोड़ रुपये रखी गई है। इसमें ज्यादा रेंज भी मिलेगी। xDrive40 की तुलना में xDrive50 19 लाख रुपये ज्यादा महंगी है।

रेंज

इसकी WLTP-सर्टिफाइड रेंज 635km है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं जो ऑल व्हील ड्राइव के जरिए कंबाइंड 523hp की पावर और 765Nm का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। ये महज 4.6 सेकेंड्स में 100kph की स्पीड पकड़ लेती है।

चार्जिंग

195kW DC चार्जर के जरिए 35 मिनट में इसकी बैटरी को 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। 50kW DC के जरिए 97 मिनट में, 22kW AC चार्जर के जरिए 5.5 घंटे में और 11kW AC चार्जर के जरिए करीब 11 घंटे में इतनी चार्जिंग की जा सकती है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/skoda-kodiaq-price-cut-of-skoda-kodiaq-lk-by-rs-2-lakh-change-in-variants/

इंटीरियर और एक्सटीरियर?

iX xDrive 50 में नए 22-इंच अलॉय व्हील्स और एडाप्टिव सस्पेंशन स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। लेजरलाइट हाइलाइट्स, टाइटेनियम ब्रॉन्ज एक्सटीरियर फिनिश और एक्टिव सीट वेंटिलेशन को ऑप्शनल तौर पर ऑफर किया जाएगा।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *