Beautiful Railway Routes – प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर हैं ये 5 खूबसूरत भारतीय रेलवे रुट्स , देखकर मन झूम उठेगा

Swati tanwar
2 Min Read

भारत में ऐसे कई शहर और राज्य हैं, जो अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लेते हैं। यही वजह है कि हर साल दुनियाभर से लोग यहां घूमने आने आते हैं। रेल साधनों में से एक है, जिसे देशभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। कई ऐसे रेलवे ट्रैक हैं, जो बेहद खूबसूरत जगहों से होकर गुजरते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ खूबसूरत रेलवे रूट्स के बारे में जानेंगे-

कोंकण रेलवे (मुंबई-गोवा)

मुंबई से गोवा वाले इस रूट पर आपको खूबसूरत और शानदार पर्वत श्रृंखलाएं, कई आश्चर्यजनक मोड़, नदी पुल, झीलें और झरने देखने को मिलेंगे।

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (न्यू जलपाईगुड़ी-दार्जिलिंग)

इस खूबसूरत सवारी का आनंद लेने दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग दार्जिलिंग घूमने आते हैं। यह टॉय ट्रेन खूबसूरत पहाड़ों के बीच से होकर गुजरती है, जहां माउंट कंचनजंगा के अद्भुत दृश्य देखने को मिलते हैं।

हिमालयन क्वीन (कालका-शिमला)

कालका से शिमला तक का रेलमार्ग आपको सबसे खूबसूरत यात्रा का अनुभन कराएगा। शिमला पहुंचने से पहले 20 रेलवे स्टेशनों, 800 पुलों, 103 सुरंगों और 900 मोड़ों से होकर गुजरती है, जो आपको मन मोह लेगा।

कांगड़ा वैली रेलवे (पठानकोट-जोगिंदरनगर)

इस रूट से यात्रा करने पर आपको धौलाधार पर्वत श्रृंखला के मनमोहक दृश्यों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। आपको भारत के इस सबसे सुंदर रेल मार्ग पर कम से कम एक बार यात्रा जरूर करनी चाहिए।

alsoreadBest-honeymoon-destination- ये हैं बेस्ट Honeymoon Destination, 10 हजार में बना सकते हैं प्लान

डेजर्ट क्वीन (जैसलमेर-जोधपुर)

जैसलमेर से जोधपुर का रेल मार्ग ऐसी ही एक जगह है, जहां आपको बंजर रेगिस्तानी भूमि, रेत के टीलों, रेगिस्तानी वन्य जीवन और जनजातियों से भरपूर खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। यह रेल मार्ग राजस्थान के थार रेगिस्तान के सूखे जंगल और बंजर भूमि से होकर गुजरता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *