Amer Fort – राजपूत घरानों की कहानी बयां करता है आमेर का किला, जाने घूमने के लिए कोनसा सीज़न है बेस्ट

अगर आप सर्दियों में आसपास किसी घूमने वाली जगह की तलाश कर रहे हैं, तो जयपुर जाने का आइडिया रहेगा बेस्ट। वैसे तो यहां घूमने वाली जगहों की कमी नहीं है लेकिन जिसे देखे बगैर यहां की यात्रा अधूरी मानी जाती है वो है आमेर का किला।

Swati tanwar
2 Min Read

अगर आप सर्दियों में आसपास किसी घूमने वाली जगह की तलाश कर रहे हैं, तो जयपुर जाने का आइडिया रहेगा बेस्ट। वैसे तो यहां घूमने वाली जगहों की कमी नहीं है लेकिन जिसे देखे बगैर यहां की यात्रा अधूरी मानी जाती है वो है आमेर का किला। आमेर राजस्थान में स्थित एक खूबसूरत शहर है, जिसके नाम पर इस किले का नाम पड़ा है। इसे राजा मान सिंह द्वारा बनवाया गया था। यह किला पहाड़ी के ऊपर लगभग 1.5 वर्ग मील में फैला हुआ है।

आमेर किले का इतिहास

इसे बनाने का मकसद दुश्मनों से किले की रक्षा था। आमेर किले का सबसे पहला निर्माण राजा काकिल देव ने 11वीं सदी में शुरू करवाया था, लेकिन बाद में 1592 में राजा मान सिंह ने इसे पूरा करवाया था। आमेर का किला मध्य काल का एक स्मारक है।

आमेर किले के प्रमुख महल और स्थान

मानसिंह महल- यह आमेर किले का सबसे पुराना महल है, जिसे राजा मानसिंह ने बनवाया था।

शीश महल- यह शीशे से घिरा एक ऐसा कमरा है, जिसमें प्रकाश की एक किरण से पूरा कमर रौशन हो जाता है।

सुहाग मंदिर- आमेर किले की सबसे ऊपरी मंजिल पर कई सारी बड़ी-बड़ी खिड़कियां बनी हुई हैं जिन्हें “सुहाग मंदिर” के नाम से जाना जाता है। इन झरोखों से रानियां और महिलाएं शाही दरबार और दूसरे कार्यक्रमों को देखती थीं।

घूमने का सही समय

अक्टूबर से लेकर मार्च तक का महीना यहां घूमने के लिए बेस्ट होता है।

alsoreadhttp://Cheap-places-to-visit-in-India – कम पैसों में घूमने के लिए भारत की ये 4 जगह हैं सबसे सस्ती , देखें लिस्ट

कैसे पहुंचे?

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से जयपुर के लिए आपको डायरेक्ट डीलक्स और राज्य परिवहन की बसें मिल जाएंगी। आमेर किला जयपुर शहर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जयपुर से यहां आने के लिए आपको टैक्सी बुक करनी होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *