Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी के भविष्य के लिए इस खाते में करवाए 50 हजार रूपये ,मेच्योरिटी पर मिलेंगे 23 लाख रूपये

Saroj Kanwar
4 Min Read

देश में केंद्र सरकार की ओर सभी वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं लाई जाती है। देश की बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नरेंद्र मोदी जी ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की। यह योजना खासतौर पर बेटियों के बीच पढ़ाई और उनकी शादी के खर्चे को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। कोई भी माता-पिता अपनी 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के लिए इसमें निवेश कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि खाता किसी भी अधिकतर पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवाया जा सकता है।

यहां जानते हैं इस निवेश कैसे कर सकते हैं

सुकन्या समृद्धि योजना में केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए फायदेमंद है बल्कि सभी वर्गों के लिए सुरक्षित और बेहतर निवेश निवेश विकल्प प्रदान करती है। ऐसे में इस स्कीम में जमा पर मिलने वाली ब्याज दर किसी बैंक की स्कीम से अधिक होती है। यहां जानते हैं इस निवेश कैसे कर सकते हैं।

रिटर्न कैसे प्राप्त कर सकते हैं क्या सुकन्या समृद्धि योजना बेटी के जन्म के बाद माता-पिता को उसकी भविष्य की चिंता सताने लगी है ऐसे में वे उसे बोझ समझते हैं। माता-पिता की इन्ही चिंता को दूर करने के लिए सरकार ने बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरू की है। इसमें अभिभावक अपनी बेटी के लिए खाता खुलवाकर निवेश कर सकते है और बेटी की उम्र 21 साल होने पर मैच्योरिटी पर काम कर सकते है इसके अलावा बेटी की उम्र 18 साल होने पर आंशिक निकासी भी कर सकते हैं।

सरकार दे रही है 8.2% ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी के नाम से निवेश करने पर सरकार सालाना 8.2% ब्याज दर का लाभ ले रही है । यह दर चक्रवर्ती ब्याज के रूप में लागू होती है जिससे राशि में काफी वृद्धि होती है एसएसवाई खाता खुलवाने के बाद कम से कम 250 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं। और एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए जमा कर सकते हैं। अगर आप एक छोटी रकम में भी जमा शुरू करते हैं मैच्योरिटी पर अच्छा फंड पा सकते है।

ऐसे मिलेगा लाखो का रिटर्न

SSY खाता खुलवाने के बाद आवेदक को 15 साल तक नियमित रूप से निवेश करना होगा। खाता 21 साल की अवधि पूरी करने के बाद परिपक्व हो जाता है जिसके बाद जमा राशि और ब्याज निकाल सकते हैं। अगर कोई माता-पिता सुकन्या समृद्धि अकाउंट में हर साल 50000 का निवेश करते हैं तो 15 साल में कोई 7,50,000 जमा हो जा ते हैं। इस जमा पर 8.2 परसेंट ब्याज दर की जाती है। ऐसे में कैलकुलेटर करें तो मैच्योरिटी पर आपको लगभग 23 लाख की रकम मिलती है।

आयकर में मिलेगी छूट


भारत सरकार की और से चलाई जा रही इस सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी के माता पिता को कई लाभ मिलते है। जैसे की सबसे पहले एक परिवार में दो बेटियों एक लिए निवेश कर सकते है। यदि पहले बच्ची के बाद जुड़वां बेटियों का जन्म होता है, तो तीसरी बेटी के लिए भी यह खाता खुलवाया जा सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *