राजस्थान रॉयल्स की लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल का एक बिल्कुल न्य अवतार देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स की प्रैक्टिस सेशन के दौरान चहल ने कैमरा हाथ में लिया और फोटोग्राफर बन गए। लेग स्पिनर ने इस दौरान अपने कई साथियों की खूबसूरत तस्वीरें ली है । राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर चहल का वीडियो शेयर किया है जिसमे चहल टीम का माहौल का हल्का और खुशनुमा रखते हुए नजर आए।
रियान पराग ‘टेटू गाय’ कहते हुए छेड़ा
इस दौरान चहल ने अपने साथी रियान पराग ‘टेटू गाय’ कहते हुए छेड़ा। दरअसल चहल के हाथ में कैमरा देखकर पराग अपने रास्ते से जा रहे थे। चहल ने तीन चार बार पराग को आवाज दी लेकिन युवा क्रिकेटर नजरअंदाज कर दिया। फिर चहल ने टेटू गाय कहा तो पराग ने ध्यान दिया। तब उन्होंने फोटो के लिए पोज दिया। फिर चहल अपनी कई साथियों की फोटो लिए और आखिरी में उन्होंने क्रिकेट बॉल का फोटो लिया।
चहल खुद भी अपनी शैली से प्रभावित नजर आये और कहते हुए दिख रहे है , वाह फोटो अच्छे आ रहे हैं।
आपको बता देंगे राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2024 की प्लेऑफ क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वालीफाई किया था। राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ सुपर जोंट्स को मात देने के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था । संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान में के 12 मैचों में 16 अंक है और उसके दो मैच बचे हैं।