टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर आतंकियों की मिली धमकी तो पीएम का आया ये तगड़ा ब्यान

Saroj Kanwar
4 Min Read

त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री डॉक्टर कीथ रॉले ने खुलासा किया है कि वेस्टइंडीज जो और अमेरिका की सयुंक्त मेजबानी में होने वाली T20 वर्ल्ड कप को आतंकी हमले की धमकी मिली है । रॉले ने कहा है की खतरे को संभालने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया तत्परता पर अतिरिक्त प्रयास में लगाया जाएगा। आपको बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2024 शुरुआत 1 जून से होने वाली है जिसमें कुल 20 टीमें में हिस्सा लेंगे।

21वीं सदी की दुनिया में हमेशा मौजूद रहने वाला खतरा है

इस समय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , खतरा विशेष कर वेस्टइंडीज पर मंडरा है जो सुपर 8 चरण , सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी करेगा। रौले के हवाले से ,त्रिनिदाद डेली एक्सप्रेस ने कहा कि ,दुर्भाग्य से आतंकवाद का खतरा अपनी अनेक और विविध अभव्यक्तियो में 21वीं सदी की दुनिया में हमेशा मौजूद रहने वाला खतरा है।

रोले ने विशेष कर किसी संस्था का नाम नहीं लिए लेकिन पोस्ट में बताया गया है की इस्लामिक स्टेट ने अपने प्रचार माध्यम से धमकी दी है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा ,यह इस पृष्टभूमि में है कि सभी राष्ट्र हमारे क्षेत्र की तरह जबबड़ी या कमजोर सभाओं की मेजबानी करते हैं तो व्यक्ति या निहित सभी खतरों का गंभीरता से लेने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा तैयारिया और प्रतिक्रिया प्रत्यय से अधिक प्रयास करते हैं और उन्होंने कहा कि नौ स्थानों पर T20 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले जाने हैं जिसमें वह वेस्टइंडीज के छह स्थान है इस पर करीब से निगरानी रखी जाएगी ताकि सुरक्षा का उल्लंघन ना हो।

यह बात सच है कि खराब एक्टर्स किसी भी तरह बुरा व्यवहार कर सकते हैं

प्रधानमंत्री ने आगे कहा , यह बात सच है कि खराब एक्टर्स किसी भी तरह बुरा व्यवहार कर सकते हैं। ऐसे में सभी लोगों को पूरी तरह बंद करना नामुमकिन नहीं ह। हालांकि इस खतरे से निपटने के लिए हम स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर चुनना रह सकते हैं। हम अपनी इंटेलिजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसी के साथ काम करके देश की जनता व टूर्नामेंट के दौरान स्थान को बचा सकते हैं। वेस्टइंडीज में T20 वर्ल्ड कप मुकाबलेएंटीगा, बारबाडोस, गयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनेडा और त्रिनिदाद एंड टौबागो में खेले जाएंगे। अमेरिकी चरण के मैच फ्लोरिडा न्यूयॉर्क और टेक्सास म खेले जायेंगे ।

न्यूयॉर्क में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस मामले पर कहा कि ,आगामी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है। इसे पुख्ता करने के लिए सभी चीजे की जा रही है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्स क्रिकबज से कहा ,हम मेजबान देश और शहरों के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते है और ये सुनिश्चित करने के लिएकरने के लिए वैश्विक परिदृश्य निगरानी और मूल्यांकन करते हैं कि हमारे आयोजन में पहचाने गए किसी भी जोखिम को कम करने के लिए उचित योजनाए मौजूद है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *