भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच तीन मेचो की T20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय T20 टीम का कप्तान बनाया गया है। हार्दिक पंड्या की जगह सूर्या को तो 20 टीम की कप्तान सौंपी गई है। हार्दिक को कप्तानी नहीं दी जाने को लेकर काफी सवाल भी उठे लेकिन सूर्य को कप्तान जिम्मेदारी मिलने पर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी खुश है। इसका खुलासा स्टार ऑलराउंडर पटेल ने किया।
भारीतय टीम का नया कप्तान बनाए जाने को लेकर स्पोर्ट किया
अक्सर ने सूर्या को भारीतय टीम का नया कप्तान बनाए जाने को लेकर स्पोर्ट किया और उन्हें बॉलर्स का कप्तान कहा। दरअसल अक्षर पटेल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में कहा कि मैंने सूर्या के साथ काफी समय बिताया है। सूर्यकुमार एक खुशमिजाज इंसान है वह माहौल को जीविंत रखते है , मिमिक्री करना और ऐसी मजेदार चीज करना पसंद करते हैं । मुझे पता है कि वह माहौल को शांत रखेंगे।
ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज में सूर्या की कप्तानी वाली टीम के साथ थे
बता दे अक्षर पटेल पिछले साल ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज में सूर्या की कप्तानी वाली टीम के साथ थे। उन्होंने कहा कि सूर्य गेंदबाजों को काफी आजादी देते है उन्हें उम्मीद है कि अब जब सूर्या पूर्णकालिक रूप से T20 कप्तान संभाल ली है इसमें कोई बदलाव नहीं आएगा। अक्षर ने कहा कि मैंने हाल ही में पांच मैचों की सीरीज खेली थी जब वह कप्तान थे। मैं जानता हूं कि वह गेंदबाजों के कप्तान है और गेंदबाजों को वो फील्ड देते हैं जो मांगते हैं ।
मुझे नहीं लगा की बहुत ज्यादा बदल होगा
मेरे साथ में ऐसा ही थ। मुझे नहीं लगा की बहुत ज्यादा बदल होगा। अब हम उनकी कप्तानी में खेलते हुए उनकी मानसिकता के बारे में जानेंगे। आप एक दौरे से किसी की मानसिकता का अंदाजा नहीं लगा सकते। जब हम ज्यादा खेलेंगे तो हमें उनकी कप्तानी शैली के बारे में और पता चलेगा।