Weird-skeleton-found- सीवर लाइन के ल‍िए चल रही थी खुदाई, मिट्टी हटाते दिखी ऐसी चीज, देखकर लोग हुए हैरान

खुदाई में कई बार रहस्‍यमयी चीजें मिल जाती हैं, जिनके बारे में क‍िसी को पता नहीं होता। मेक्‍स‍िको में कुछ ऐसा हुआ क‍ि नजारा देखकर लोग सन्‍न रह गए। वहां सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई चल रही थी।

Swati tanwar
2 Min Read

खुदाई में कई बार रहस्‍यमयी चीजें मिल जाती हैं, जिनके बारे में क‍िसी को पता नहीं होता। मेक्‍स‍िको में कुछ ऐसा हुआ क‍ि नजारा देखकर लोग सन्‍न रह गए। वहां सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई चल रही थी।

श्रमिक मशीनों के साथ जमीन खोदने में लगे थे तभी जमीन के अंदर से खट-खट की आवाज आने लगी। पहले श्रमिकों को लगा क‍ि शायद कोई पत्‍थर होगा, लेकिन फ‍िर जो बाहर निकलकर आया, सब देखकर सन्‍न रह गए।

मेक्‍स‍िको के पश्चि‍मी राज्‍य नायरिट में नई सीवर लाइन डालने के ल‍िए खुदाई शुरू हुई थी। तकरीबन 4 क‍िलोमीटर तक खुदाई हो जाने के बाद मजदूर जब पोज़ो डी इबारा में खुदाई करने लगे, तो अचानक कंकाल निकलने लगा। पहले तो मजदूरों को लगा क‍ि क‍िसी जानवर का हो सकता है, लेकिन कुछ ही देर में वे तब डर गए, जब कंकालों का जखीरा नजर आने लगा।

मजदूर काम छोड़कर पीछे हट गए

मजदूर काम छोड़कर पीछे हट गए क्‍योंकी कंकाल इंसानी हड्ड‍ियों की तरह नजर आ रहे थे। तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। ये इंसानी हड्ड‍ियों के कंकाल हैं। इनमें जांघ की हड्डियां, निचले पैर की हड्डियां, सात खोपड़ि‍यां और सीने की कई हड्ड‍ियां थीं। साइंटिस्‍ट भी यह देखकर हैरान रह गए क‍ि बीच शहर इस तरह की चीज कैसे मिली।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/prince-charles-diana-spencer-to-isha-ambani-anand-piramal-5-most-expensive-weddings-in-the-world/

कंकाल लगभग 1500 साल पुराने

ये कंकाल लगभग 1500 साल पुराने थे। रिसर्च के बाद पता चला क‍ि सभी खोपड़ियां अलग-अलग उम्र के पुरुषों की थीं। इन्‍हें एक कब्रिस्‍तान में दफनाया गया था, और बाद में सारी हड्ड‍ियों को शायद अनुष्‍ठान के ल‍िए एक जगह ढेर लगाकर रखा गया था। 500 ईस्वी से 850 ईस्वी तक ऐसे अनुष्‍ठान के साक्ष्‍य मिलते हैं तब नई बस्‍ती बसाने के मकसद से इन्‍हें दफनाया जाता था।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *