सोशल मीडिया के पिटारे से कई बार कुछ ऐसा देखने को मिलता हैं कि दिल खुश हो जाता है। फिलहाल आज हम आपको ऐसे ही वीडियो देखने दिखाने वाले हैं जिसमें बिग बी के अवार्ड मिलने पर रेखा की खुशी और जया बच्चन का रिएक्शन देखने को मिलता है। यह वीडियो किसी बॉलीवुड अवॉर्ड शो का है।
जया के पास पहुंचने रेखा उन्हें गले लगाती है
इसमें आप देखेंगे की स्टेज पर सुभाष घई और सोनाली बेंद्रे बिग बी को अवार्ड देने के लिए बुलाते हैं। अमिताभ बच्चन खुश होते हुए स्टेज की तरफ बढ़ते हैं। वही पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस पल को कैद करने के लिए वीडियो बनाते हुए नजर आते है। आप देखेंगे जैसे ही बिग बी का नाम अनाउंस होता है रेखा खुश होते जया बच्चन की की तरफ बढ़ती है जया के पास पहुंचने रेखा उन्हें गले लगाती है और एक बार को समझ नहीं आती कि कैसे रिएक्ट करें।
रेखा सामने खड़ी जया को गले लगाती है तो दोनों एक दूसरे को उसी फ़िल्मी में अंदाज में गले लगाते हुए किस करती है। इसके बाद रेखा जया के पास खड़ी हो जाती है और उनके साथ मिलकर बिग बी के लिए तालियां बजाती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
लोग रेखा की नजर में बिग बी के लिए प्यार तलाश रहे हैं। काम के मामले में अगर आप बात करें तो रेखा फिल्मी स्क्रीन से तो दूर है लेकिन छोटे पर्दे या इवेंट्स में नजर आती रहती है। वही बिग बी की प्रोजेक्ट पर नजर डाली जाए तो हाल में वह कल्कि में नजर आए थे बल्कि कल्कि बाद में कल्कि 2 नजर आएंगी। इसके अलावा रजनीकांत के साथ में उनकी एक फिल्म आने वाली है।