Upcoming SUV Coupes: जल्द लॉन्च होंगी ये 3 नई कूप एसयूवी, यहां देखिए लिस्ट

Swati tanwar
1 Min Read

अगले कुछ सालों में एसयूवी कूप सेगमेंट में कई बड़े लॉन्च होंगे। Tata, Toyota और Citroen जैसे कारमेकर के नए मॉडल पाइपलाइन में हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

Toyota Taisor

Toyota Taisor इंडियम मार्केट में 3 अप्रैल को एंट्री मारने वाली है। इसमें मौजूदा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन बरकरार रहेंगे, जिन्हें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एचयूडी, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Citroen Basalt

Citroen Basalt इंडियन मार्केट में 27 मार्च को पेश कर दी गई है। कंपनी इसे आगामी तिमाही में भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च करेगी। ये मॉडल 110 पीएस की पावर जेनरेट करने वाले 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/tata-nexon-gets-5-new-amt-trims-in-indiaknow-price-specifications/

Tata Curvv

कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट 2024 के मध्य तक पेश किया जाएगा, जो सिंगल चार्ज पर 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज के साथ एक बड़ा बैटरी पैक से लैस होगी। इसका मुकाबला आगामी मारुति सुजुकी ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी से होगा।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *