उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ सीजन के दौरानइरिगेशन के लिए किसानों को 60 परसेंट सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप को लागत का केवल 40% पेमेंट करना होगा। यह पहले प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम योजना) का हिस्सा है जिसके माध्यम से एलिजिबल किसान को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।यहां जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना के बारे में।
किसान अपनी जरूरत के हिसाब से सोलर पैनल लगवा सकते हैं
किसान अपनी जरूरत के हिसाब से सोलर पैनल लगवा सकते हैं। 2 hp से लेकर 10 एचपी तक के सोलर पंप सब्सिडी उपलब्ध है। पंपों के लिए अप्लाई करने के लिए किसानों को 5000 का टोकन शुल्क देना होगा। 2 hp DC या सरफेस स पंप की कीमत ₹1,71716 है जिस पर ₹63,686 की सब्सिडी मिलती है। सब्सिडी के बाद अब किसान ₹1,71716 का भुगतान करके इसे इंस्टॉल कर सकेंगे। 2 एचपी डीसी सबमर्सिबल पंप की कीमत ₹104,725 और ₹64,816 की सब्सिडी जाती है। सब्सिडी के बाद किसानों को ₹39,909 का भुगतान करेंगे। 3 hp DC सबमर्सिबल पंप की कीमत232,721 है और इस पर ₹88,088 की सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी के बाद किस 144 ,633 पर पेमेंट करेंगे।
3 hp DC सबमर्सिबल पंप की कीमत ₹2,25,445 और ₹87,178 की सब्सिडी दी जाएगी । सब्सिडी के बाद इस पम्प की कीमत₹1,38,267 रह जाती है। 5 एचपी एक AC सबमर्सिबल पंप की कीमत 322498 है और इस पर सब्सिडी ₹1,25,999 की मिलेगी। सब्सिडी के बाद किसानों को ₹1,96,499 का भुगतान करना होगा। 7 hp सबमर्सिबल पंप की कीमत ₹4,39,094 है और इस पर सब्सिडी ₹1,72,638 मिलेगी। सब्सिडी के बाद किसानों को ₹2,66,456 देना होगा। 10 एचपी AC सबमर्सिबल पंप की कीमत ₹5,52,620 है और इस पर ₹286164 की सब्सिडी मिलेगी। सब्सिडी के बाद किसानों को 266456 का भुगतान करना होगा।
टर्म और कंडीशन
सबसे पहले उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की ऑफिशल वेबसाइट http://www.agriculture.up.gov.in पर जाएं। फिर सब्सिडी वाले सोलर पंप की बुकिंग के लिए लिंक पर क्लिक करें / डिपार्टमेंटल पोर्टल पर सभी संबंधित नियम व शर्ते उपलब्ध है। रजिस्ट्रेशन की कन्फर्मेशन 25 जून 2024 तक करनी होगी। किसानों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर कंफर्मेशन की मैसेज प्राप्त होगा। कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होने के बाद डिपार्टमेंट पोर्टल से चालान जेनरेट करें और निर्धारित समय के भीतर किसी भी भारतीय बैंक ब्रांच में ऑनलाइन है ऑफलाइन बैलेंस अमाउंट का भुगतान करें ।