अगर आप उन लोगों में है जिन्हे वीकेंड घर बैठकर बिताना पसंद नहीं है और हर छुट्टी में पहले से उनकी ट्रिक फिक्स रहती है तो निश्चित ही अपने शहर के आसपास ज्यादातर जगहों को कवर कर लिया होगा। लेकिन अगर आपको घूमने के साथ थोड़ा एडवेंचर पसंद है बॉडी के साथ मन को भी रिलैक्स करना चाहते हैं तो इस बार किसी ऑफबीट डेस्टिनेशन का प्लान बनाएं। दिल्ली और इसके आसपास रहने वाले लोगों के लिए शिमला मनाली ही घूमने की सबसे पहले ऑप्शंस होते हैं। लेकिन इन जगहों पर कई ऐसे छोटे -छोटे गांव नगर है जो खूबसूरत होने के साथ ही कई तरह की खासियत समेटे हुए है।
ऐसी ही एक जगह है शिमला में स्थित एक छोटी सी जगह । यहां आप दोस्त और पार्टनर किसी भीके साथ जाकर छुट्टियां में भरपूर एंजॉय कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि काफी कम बजट में आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं और इसके आसपास घूमने वाली जगह ।
रोहडू में और इसके आसपास घूमने वाली जगहें
रोहड़ू में आप नेचुरल ब्यूटी को एंजॉय कर सकते हैं । एक दिन पूरा आराम से यहां बिताये फिर अगले दिन यहां की आसपास की जगह को देखने निकल जाए।
सुनपुरी हिल्स
कहा जाता है किस जगह को पांडवों ने बनाया था। चारों ओर फेरी हरियाणवी और यहां का सुहाना मौसम इस जगह को खास बनाते हैं। आसपास कई सारे मंदिर है पुराने जमाने के मंदिर देखने में तो अद्भुत है साथ ही इसकी मान्यता भी बहुत है ।
पब्बर घाटी
पब्बर वेळी में खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं -हरे भरे पहाड़ों -नदियां। रोहडू आकर पब्बरघाटी नहीं देखी तो बहुत कुछ मिस कर दिया । ट्रैकिंग की शौकीनों के लिए काफी अच्छी जगह है। चंद्र नाहन झील के पास बैठकर दोस्तों या पार्टनर के साथ मौज मस्ती कर सकते हैं।
चांशल रेंज
चांसल रेंज एडवेंचर जगह है अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो आपको यह जगह बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए। चांसल रेंज समुद्र तट से लगभग 40000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां तक पहुंचाने का रास्ता मनोरम होने के साथ ही खतरों से भी भरा है।सर्दियां शुरू होने से पहले यह जगह घूम ले क्योंकि सर्दियों में यह जगह बंद कर दी जाती है।
सर्दियों में यहां का तापमान बहुत गिर जाता है तो उस दौरान प्लानिंग नहीं करें तो बेहतर बाकी गर्मियों से राहत पाने के लिए काफी अच्छी जगह है। मानसून में यहां पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप प्लान की जा सकती है।