गर्मी की छुट्टियों अगर आपने अभी तक कहीं जाने की प्लानिंग नहीं की है तो आप इस जगह का चुनाव कर सकते है। दरअसल खास बात है कि आपके पास भले ही समय कम हो लेकिन फिर भी आप यहां घूमने जा सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो बस तीन दिनों के अंदर आप यहां के घूम कर आ सकते हैं। आपको यहां जाने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस आपको प्लान करना है और आप यहां पर आराम से पहुंच जाएंगे।
दिल्ली की पंगोट कैसे पहुंचे ,कौन सा सबसे बेस्ट तरीका है और अगर आपने नैनीताल में घूमने कब और कैसे जाएं।
दिल्ली से बेंगलुरु जाने का सबसे आसान तरीका यह है कि आपदिल्ली से काठगोदाम की ट्रेन है । इसके बाद काठगोदाम से आप पंगोट के लिए बस या टैक्सी ले सकते हैं। काठगोदाम से पैंगोट की दूरी 52.0 है। इसमें आपको 1 घंटे 55 मिनट का लगा सकते हैं। दूसरा तरीका है आप पहले नैनीताल जाए इसके बाद यहां से पंगोट जाये
नैनीताल से पंगोट की दूरी 13 पॉइन्ट 1 किलोमीटर है। आपको नैनीताल से यहां जाने में मात्र 35 मिनट लगेंगे। आप यहां जाकर बाइक स्कूटी पर रेंट पर लेकर यहां जा सकते हैं। फैमिली है तो आप कार या टैक्सी se आ सकते हैं तो सबसे खूबसूरत गांव नैनीताल का ही खूबसूरत गांव माना जाता है। इसके अलावा या भी यहां बहुत कुछ खास है । यानी इसके बारे में विस्तार से।
पंगोट में है क्या खास
पंगोट में लोग सनसेट देखने आते है । पंगोट का सनसेट ऐसा मालूम होता है सूरज अपने काम से धीरे-धीरे लौट रहा है और हम इसे निहारने बैठे हो। दूसरा यहां लोग चिड़ियों को देखने आते हैं। यहां पर 500 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां हैं जो अलग-अलग मौसम में पाई जाती है। इनकी आवाज आपके मन को खुश कर देगी इसके लिए पंगोट और किलबरी पक्षी अभ्यारण गुआओ हिल्स और नैना पीक भी घूम सकते हैं। अगर आपको और भी घूमने का मन हो तो इससे आगे अल्मोड़ा की तरफ निकल जाए जहां बीच में ही आपको कैंची धाम मिल जाएगा। इस तरह आप तीन दिन के ट्रिप में आराम से नैनीताल पंगोट घूम कर आ सकते हैं।