टीवीएस मोटर्स के पोर्टफोलिओ में केवल एक ही इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है जिसे सभी की नींद उड़ा रखी है और सबका चेहता बना हुआ है। इसका नाम हैTVS iQube Electric Scooter है। ओला इलेक्ट्रिक के बाद यह दूसरा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जून के महीने में इसकी 15859 यूनिट्स बिकी थी। इसके साथ ही कंपनी को उसने सालाना बिक्री में 9.96 परसेंट की ग्रोथ मिली है। इसके साथ ही टीवीएस मोटर्स ने अपने आधिकारिक पेज पर इसकी रोजाना के खर्च के बारे में समझाइए। अगर पेट्रोल ₹100 प्रति लीटर है तो पेट्रोल स्कूटर को 50000 किलोमीटर तक चलने में ₹100000 का खर्च आता है जबकि आई क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को 50000 किमी चलने पर केवल 6466 का खर्च आता है। ये जीएसटी के साथ ही मेंटेनेंस और सर्विस का खर्चा बचाता है।
टीवीसी TVS iQube को एक बार फुल चार्ज करने में 19 रुपए का खर्च आता है
इसके अलावा कंपनी ने दावा भी किया है कि टीवीसी TVS iQube को एक बार फुल चार्ज करने में 19 रुपए का खर्च आता है। इसका एचडी मॉडल 4 घंटे 6 मिनट में फुल चार्ज होने पर 145 किलोमीटर की रेंज देता है। इसका मतलब दिल्ली 30 किलोमीटर चलने के लिए आपको इस सप्ताह में दो बार चार्ज करना होगा जिसका खर्च 37 रुपए 50 पैसे 50 पैसे आएगा और महीने का औसत खर्च 150 रुपए का इस तरह एक दिन का खर्च केवल ₹3 होगा जिससे आप हर दिन 30 किलोमीटर की यात्रा कर सकते हैं।
कंपनी ने फीचर्स की लंबी रेंज दी है
टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने फीचर्स की लंबी रेंज दी है जिसमें पुश बटन ,स्टार्ट सेवन इंच का टीएफटी टच स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नेविगेशन ,डिजिटल ट्रिप मीटर, नंबर प्लेट लैब , पार्किंग असिस्ट लाइव असिस्ट लोकेशन ,क्रेश एन्ड फॉल अलर्ट ,GSN कनेक्टिविटी , पार्किंग ब्रेकर लीवर , कॉल अलर्ट ,एसएमएस अलर्ट ,जिओ फेसिंग , एंटी थेफ्ट अलार्म ,यूएसबी चार्जिंग पॉइंट , म्यूजिक कंट्रोल OTA , एक्सटर्नल स्पीकर्स ,डिजिटल स्पीडोमीटर, दो राइडिंग मोड, हजार्ड लैंप, कलस्टर थीम्स, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, टर्न सिग्नल लैंप, DRLS, लो बैटरी इंडिकेटर और डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते है।
TVS iQube की शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस1.61 लाख रूपये है जबकि इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 1.67 लाख रुपये तक जाती है।