सोलर सिस्टम लगाने के इतना बैठता है खर्चा ,यहां समझे पूरा केलकुलेशन

Saroj Kanwar
3 Min Read

वर्तमान में बिजली की बढ़ती जा रही जरूरत एवं मांग को लेकर सोलर पैनल ही सर्वाधिक उपर्युक्त विकल्प रहते है। इसकी वजह से आपके बिजली के बिल में कमी आएगी और नवीकरण ऊर्जा का इस्तेमाल से एक साफ एवं सतत एनर्जी का भविष्य भी खुलेगा। सोलर सिस्टम से लोगों की जीवाश्म ईंधन पर डिपेंडेंसी कम हो जाती है और ग्रिड बिजली पर डिपेंड न रहकर साफ़ एनर्जी अपनी बिजली खपत पूर्ति कर सके आज के लेख में हम आपको बताएंगे सोलर एनर्जी के इस्तेमाल में स्टोर होने वाले सोलर पैनल की सर्विस कीमतें सोलर सिस्टम की टाइम पीरियड की जानकारी समस्या आ रही है आज के लेख में आपको सोलर एनर्जी के इस्तेमाल में इंस्टाल होने वाले सोलर पैनलों की सर्विस कीमतों एवं सोलर सिस्टम के टाइमपीरियड की जानकारी दे रहे है।

एक सोलर पैनल आपको 25 वर्षों तक बिजली का फायदा दे सकेगा

सूरज से आ रही सोलर एनर्जी का सर्वाधिक सही इस्तेमाल सोलर पैनल से हो पाता है एवं आज के दौर इनके ऊपर निवेश करना काफी सही ऑप्शन है । आपके सोलर सिस्टम पर हुए निवेश को 3 से 4 वर्षो में पूर्ण किया जा सकेगा और इस समय के बाद फ्री बिजली का फायदा मिलने लगेगा। एक सोलर पैनल आपको 25 वर्षों तक बिजली का फायदा दे सकेगा।

एक औसतन सोलर पैनल को 30 सालों तक इस्तेमाल कर पाएंगे एवं बहुत कम रखरखाव से बड़े टाइपपीरियड तक फ्री बिजली का फायदा मिलेगा। सोलर पैनल को ग्राहक सरलता से स्वयं ही साफ कर सकता है। मिट्टी एवं धूल की सफाई होने पर सोलर पैनलों का प्रदर्शन बढ़ता है। एवं यह ऑप्टिमल एफिशिएंसी से कार्य कर पाएंगे।

सोलर पैनल का सर्विस मूल्य

सोलर पैनल के सर्विस मूल्य बहुत तथ्यों पर पर निर्भर होता है जिजैसे पैनलों की क्षमता, सिस्टम का प्रकार एवं तकनीक। आप औसतन सर्विसिंग कीमत सोलर पैनल की दक्षता एवं क्षमता की जांच की जा सकेगी। काफी कंपनी सालाना मेंटेनेंस की कॉन्ट्रैक्ट सेवा भी दे रही है। देश में काफी कंपनी सोलर सोलर सर्विस प्रदान कर रही है।

सोलर पैनल पर पाए सब्सिडी

सरकार की तरफ से भी सोलर एनर्जी के इस्तेमाल में वृद्धि करने को लेकर सोलर पैनल में सब्सिडी देती है। प्रदेश एवं केंद्र की भी ऐसे स्कीम को कार्यान्वित करती है जो सोलर सब्सिडी देती है। सरकार की सब्सिडी ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर मिलेगी। इस सिस्टम में पैनलों से पैदा हो रही बिजली ग्रिड से भी साझा होगी। ग्रिड में जा रही बिजली ने कोनेट मीटिंग के दौरान कैलकुलेट कर पाएंगे और इसमें एक्स्ट्रा इनकम भी हो सके। यह सोलर सिस्टम से बिजली का बिल भी कम हो जाएगा नई सोलर होम स्कीम के अंतर्गत 1 kW से 10 kW की क्षमता तक के सिस्टम के लिए 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिल सकेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *