भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो और बीएसएनएल के बीच प्रतिस्पर्धा हमेशा चर्चा में रहती है। यहां जिओ अपने यूजर्स को किफायती दामों पर बेनिफिट्स देती है । वही बीएसएनल पर सस्ते प्लान्स के लिए जाना जाता है। हाल ही में Jio ने 70 दिन की वैधता वाला एक सस्ता प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो बीएसएनएल 70 दिन वाले प्लान के कई मायनो से बेहतर है। आइए, दोनों प्लान्स की तुलना करके जानते हैं कि किसके पास बेहतर विकल्प है।
Jio का 70 दिन वाला प्लान
jio का 70 दिन का प्लान 666 रूपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को निम्नलिखित फायदे मिलते हैं।
अनलिमिटेड कॉलिंग :पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग।
डेली डेटा: हर दिन डेढ़ जीबी हाई स्पीड डाटा कुल 105 जीबी डाटा का लाभ।
फ्री sms :रोजाना100 एसएमएस।
एप्स का एक्सेस: जिओ टीवी ,जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड जैसी सेवाओं का फ्री एक्सेस।
Jio का यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो ज्यादा डेटा और लंबी वैधता के साथ प्रीमियम सेवाओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
बीएसएनल का 70 दिन वाला प्लान
बीएसएनल का 70 दिन वाला प्लान केवल 197 रुपए में उपलब्ध हालाँकि इसके फायदे सीमित है
अनलिमिटेड कॉलिंग :सिर्फ पहले 18 दिनों के लिए फ्री कॉलिंग।
डेली डाटा :पहले 18 दिनों के लिए 2GB डाटा प्रतिदिन।
फ्री एसएमएस: शुरुआती 18 दिनों तक से एसएमएस फ्री।
रोमिंग: पूरे भारत में नेशनल रोमिंग।
BSNL का यह प्लान उन यूजर्स के लिए सही है जो इसे सेकेंडरी नंबर के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं।
Jio और BSNL की तुलना
अगर दोनों प्लान्स की तुलना करें, तो Jio का प्लान कीमत में BSNL से तीन गुना महंगा है। लेकिन Jio के प्लान में बेनिफिट्स भी BSNL से कई गुना बेहतर हैं।