इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने गाड़ दिए मार्केट में झंडे ,2024 में सबसे जायदा वालो में नम्बर १ पर

Saroj Kanwar
3 Min Read

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कई कंपनियों की ओर से बेहतरीन विकल्प ऑफर किए जाते हैं। लेकिन बिक्री के मामले में ओला इलेक्ट्रिक ने अप्रैल 2024 में सबको पीछे छोड़ दिया। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक ,पिछले महीने सबसे ज्यादा यूनिट की बिक्री की है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि इलेक्ट्रिक स्कूटी से एग्रीमेंट में ओला का प्रदर्शन कैसा रहा।

ओला इलेक्ट्रिक ने अप्रैल 2023 में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है

ओला इलेक्ट्रिक ने अप्रैल 2023 में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ,पिछले महीने में कुल 34000 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन किया गया है। कंपनी ने ये आंकड़ा vahan पोर्टल से दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने बीते महीने में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर जो 54 फीसदी की बढ़त हासिल की है। कंपनी के मुताबिक ,अप्रैल 2024 की तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट की कुल बिक्री में ओला इलेक्ट्रिक का ५२फिसदी योगदान रहा। .

ओला इलेक्ट्रिक के सीएमओ अंशुल खंडेलवाल ने कहा कि FY25 के अभूतपूर्व शुरुआत रही है। इन डब सेगमेंट में हमारी बाजार हिस्सेदारी 52% के आंकड़े को पार कर गई है । हमारे व्यापक स्कूटर पोर्टफोलियो की बदौलत हमने अप्रैल के महीने में अपना दूसरा ऑल टाइम हाई रजिस्ट्रेशन दर्ज किया। हमारी मजबूरी लागत संरचना और भारती के लिए मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं ने सामूहिक रूप से हमारी बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि में योगदान दिया।

एक्स क शोरूम कीमत पर S1 प्रो को ऑफर करती है

हमारे पास मार्केटS1 X पोर्टफोलियो की डिलीवरी जल्दी शुरू होगी। उनके साथ हम भारत में मॉस मार्केट2W EV सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्साहित है। ओला इलेक्ट्रिक की ओर से भारतीय मार्केट में s1x ,S1 प्रो ,S1 और S1 एक्स प्लस जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से सबसे बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर कुछ समय पहले s1x के 2 kwh वेरिएंट का ऑफर किया गया। इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में 69999 रखी गई है जबकि कंपनी 1.30 लाख की एक्स क शोरूम कीमत पर S1 प्रो को ऑफर करती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *