खेत में सांप बिच्छू होना आम बात है घास में सांप बिच्छू छिपे होते पता भी नहीं चलत। जिसमें खरपतवार निकालते समय या खेत में अन्य काम करते समय किसान को सांप-बिच्छू काट सकते हैं और यह इतने जहरीले होते है की किसान की जान भी चलती जाती है। लेकिन अगर किसान चाहे तो इस जूते को पहनकर सांप बिच्छू से खुद को बचा सकते हैं। यह एक बूट है जो की पेअर की उंगली से लेकर घुटने तक की सुरक्षा करते हैं। चलिए आपको बताते हैं इसकी कीमत क्या है।
जूते की कीमत
इस बूट की कीमत बात करे तो 800 से ₹3000 है। यह इतना बेहतरीन है की सांप बिच्छू काटते हैं तो उनके दांतदांत या डंक नहीं गड़ता है। यानि अगर इस सूट को पहनकर किसान खेत में काम करेंगे तोसांप बिच्छू काटेंगे तो कुछ असर नहीं होगा
टोपी की खाशियत
ऊपर लगी तस्वीर में आप टोपी देख सकते हैं, इस टोपी की खासियत यह है कि यह केमिकल और धूप से किसान की सुरक्षा करती है। किसान खेतों में जब कीटनाशक खाद आदि का छिड़काव करते हैं उसमें केमिकल होने के कारण उन्हें दिक्कत होती है। सांस लेने में समस्या आती है। कई तरह की बीमारियां भी फैलती है। लेकिन अगर यह टोपी किसान पहनेंगे तो नाक बंद होने के कारण केमिकल सांस के जरिए अंदर नहीं जाएगा और धूप से भी यह टोपी किसानों की सुरक्षा करती है। ऊपर इसमें जाली लगी हुई है। जिससे गैस बाहर निकल जाती है और बाल भी सुरक्षित रहते हैं।