दुनिया का ऐसा अनोखा बकरा जो दूध देने बकरी से भी आगे है जानते हैं क्या पूरामामला। के समय दुनिया में एक ऐसा बकरा मौजूद है जो दूध देता है। इतना ही नहीं ये बकरा बकरी की तरह अच्छा खासा दूध देता है। इसके और बकरी के दूध में कोई अंतर नहीं है। आप सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन यह बात बिल्कुल सच है ।
घटना एमपी के बुरहानपुर की है जहां पर यह कैसा बकरा मौजूद है जो बकरी की तरह दूध देता है। यहां जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला।
दूध देने वाला अनोखा बकरा
एमपी के बुरहानपुर में कई सारे बकरे के दूध देते हैं। यह बात पूरी तरह से सच है ये बकरियों की तरह ही दूध देते हैं।
बुरहानपुर में एक निजी प्रशिक्षक के अनुसंधान केंद्र पर बकरे और बकरियों का बहुत ही बड़े स्तर पर पालन करते हैं। यहां पर बकरे भी मौजूद है।
आपको बता दें जहां जितने बकरे हैं उनमें से चार बकरा दूध देने वाले है।
इसके पीछे का सच क्या है तो ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इनमें हार्मोनल बदलाव होने की वजह से ये सब देखने को मिल जाता है। लेकिन यह कोई नई बात नहीं है इस प्रकार के कई सारे मामले पहले भी सुनाई देते हैं।
इस तरह के मामले कई बार देखने को मिले। आपको बता दें की हजारों बकरों में दो-चार मामले से होते हैं। इन बकरों के स्तन से निकलने वाले दूध में और बकरी के दूध में कोईफर्क नहीं होता।