जिंदगी में हर काम कभी न कभी हम अकेले करते ही हैं। ऐसे ही अगर आपने भी पहली बार अकेले किसी ट्रिप पर जाने का फैसला लिया है, तो जाहिर है कि आपके मन में कुछ सवाल भी होंगे। आइए जानते हैं, किन बातों का ख्याल रख, आप अपनी सोलो ट्रिप पर कुछ गलतियां करने से बच सकते हैं।
ओवर पैकिंग न करें
ज्यादा सामान पैक करने की वजह से आपको सामान उठाने में तकलीफ हो सकती है। इसलिए सिर्फ उतना ही समान पैक करें, जिसकी आपको जरूरत हो या जिसके बिना काम न चल सके।
ओवर शेड्यूलिंग न करें
हर मिनट के लिए कुछ न कुछ प्लान ना करें। ऐसा करने से आपकी ट्रिप का मजा किरकिरा हो सकता है। आप किसी भी जगह जल्दबाजी की वजह से ठीक से एंजॉय न कर पाएं और आप काफी थक भी सकते हैं।
बजट सोच समझ कर बनाएं
अगर आप ट्रिप पर जा रहे हैं, तो बजट बनाना न भूलें। इस बात का भी ध्यान रखें कि ऐसा जरूरी नहीं है कि आपने जितना सोचा है, उतने ही पैसे लगेंगे। संभावना हो सकती है कि आपका खर्चा थोड़ा ज्यादा या कम हो जाए। इसलिए बजट बनाते समय इस बात का ध्यान रखें।
अपने परिवार से संपर्क में रहें
अपनी सेफ्टी के लिए या किसी इमरजेंसी की स्थिति के लिए आप आपके किसी परिवार के सदस्य से संपर्क में रहें ताकि अगर आप किसी मुसीबत में फसें तो मदद के लिए उनसे संपर्क कर सकें।
alsoreadhttp://Lakshadweep – फेमस हैं ये 5 एडवेंचरस एक्टिविटीज, करें लिस्ट में इन्हें शामिल
प्लान बी तैयार रखें
कई बार ऐसा हो सकता है कि आपका ट्रेवल का प्लान खराब हो जाए। कोई रिजर्वेशन कैंसल हो जाए या कोई जगह आपको पसंद न आए। इसलिए अपने ट्रिप के लिए एक प्लान बी जरूर तैयार करके चलें ताकि आपकी ट्रिप का मजा खराब न हो।