बॉलीवुड किंग खान शाहरुख का जलवा हर जगह है। शाहरुख खान को सिर्फ लोग इंडिया में नहीं बल्कि विदेशों में पसंद करते हैं। इसी वजह से जब भी कोई शाहरुख खान की फिल्म आती है तो लोग दीवाने हो जाते हैं। शाहरुख की तरह उनके दोनों बच्चे भी से इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुके हैं। जहाँ सुहाना एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर चुकी हूं वही आर्यन डायरेक्शन में कदम रख रहे हैं।
फैन फॉलोइंग किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है
वहीँ अबराम अभी छोटे हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है । हर कोई उनका दीवाना शाहरुख खान अपने बेटे अबराम को भी एक्टर बनना चाहते हैं उन्हें एक बार फिल्म के प्रमोशन के दौरान अबराम की जोड़ी किसके साथ बेस्ट होगी बताया था। शाहरुख खान एक बार ‘फिल्म दिलवाले’ के प्रमोशन के दौरान कहा था कि उनके बेटे अबराम और अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन की जोड़ी बेस्ट होगी। अभी आराध्या और अबराम दोनों ही छोटे आगे चलकर दोनों क्या करते है ये तो वक्त ही बताएगा ।
शाहरुख कि प्रेडिक्शन पर बिग बी ने भी रिएक्ट किया था
लेकिन शाहरुख कि प्रेडिक्शन पर बिग बी ने भी रिएक्ट किया था। एक इवेंट में अमिताभ बच्चन से शाहरुख खान की प्रिडिक्शन या कॉमेंट के बारे में रिएक्शन पूछा था ,इसके जवाब में बिग बी ने कहा , उनके मुंह में घी ,शक्कर ,दूध ,मलाई जितना सब हो। बिग बी का रिएक्शन देकर फेन्स काफी खुश हो गए। उन्हें भी लग रहा है कि अबराम और आराध्या की जोड़ी परफेक्ट होने वाली है।