आज के समय में हर माता-पिता अपने बच्चों की भविष्य की चिंता करते हैं जिसके चलते वो पहले से उसके लिए थोड़ी-थोड़ी सेविंग करने लग जाते हैं। ऐसे ही अक्सर लोग अपनीबेटियों के भविष्य के लिए भी चिंता करने लग जाते हैं कि उनकी शादी और पढ़ाई के खर्च का इंतजाम कैसे करें इसके लिए सरकार ने बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया है। सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी योजना है जिसे केंद्र सरकार द्वारा देश की बेटियों के लिए शुरू किया है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की बेटियों की भविष्य को उज्जवल बनाना और उन्हें आत्म निर्भर बनाना है। इस योजना के तहत अपनी बेटियों की भविष्य को लेकर कुछ फंड तैयार कर सकते हैं जिसके लिए आपको इसमें हर महीने या सालाना निवेश करना होगा। इस योजना में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बेटी के नाम पर स इस खाते को खुलवाना होगा जिसके लिए आपकी बेटी की उम्र 1 साल से लेकर 10 साल तक के बीच होनी चाहिए। आप इसके लिए किसी भी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अपनी बेटी के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है
आपकी जानकारी के लिए बता देंगे सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है जो बेटियों के लिए महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के तहत देश का कोई भी व्यक्ति अपनी बेटियों के नाम SSY खाता खुलवाकर उसके भविष्य उसकी भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए निवेश कर सकता है जो उसकी मैच्योरिटी के बाद लाखों का रिटर्न देकर जाता है । आइये जानते है इस योजना के बारे मेंविस्तार से।
SSY योजना में कौन कर सकता है निवेश
सुकन्या समृद्धि योजना में केंद्र सरकार ने केवल देश की बेटियों के लिए शुरू की है इस योजना के तहत कोई भी माता-पिता अपनी एक साल की बेटी से लेकर 10 साल तक की उम्र की बेटी के नाम SSY खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा इस योजना में अपनी दो बेटियों के नाम खाता खुलवा सकते हैं और हर महीने या सालाना निवेश कर सकते हैं। इस योजना में आप अपनी जुड़वा बेटियों के लिए भी निवेश कर सकते हैं।
250 रुपए से निवेश शुरू करें
अपनी बेटियों के लिए कुछ कुछ फण्ड इक्कठा करना चाहते है तो आप सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत अपनी बेटियों के लिए कम से कम ढाई सौ रुपए से निवेश कर सकते हैं और 1.50 लाख रुपये सालाना का कर सकते है।
हर महीने 5000 रुपये जमा पर मिलेगा इतना रिटर्न
मान लीजिए अगर कोई भी व्यक्ति अपनी 1 साल की बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में 15 साल की अवधि के लिए हर महीने 5000 रुपये का निवेश करता है तो उसे एक साल में 60,000 रुपये का निवेश करना होगा। वही 15 साल में कुल 9 लाख रुपये का निवेश करना होगा। सरकार की तरफ से आपको इस जमा राशि पर 8.2 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जाता है जिसके हिसाब से आपको 15 साल में 18,71,031 रुपये का सिर्फ ब्याज मिलेगा जो मैच्योरिटी पर 27,71,031 रुपये का रिटर्न देखर जाएगी।