घर की साफ सफाई का ध्यान लगभग सभी रखते हैं । लेकिन घर में कुछ ऐसी चीज है जिसे लोग साफ करने से काफी डरते हैं। वो चीज़ है स्विच बोर्ड। जी हाँ अगर आप घर पर भी स्विच बिल्कुल काले पड़ चुके हैं इस खबर को पूरा पढ़े। ऐसा करने से आपके घर के स्विच चमक उठेंगे। चलिए आपको जानकरी देते है विस्तार से।
स्विच BOARD साफ़ करने से पहले रखे इस बात का ध्यान
आपकी जानकरी के बता दे की स्विच बोर्ड की सफाई करने से सबसे जरूरी है की आप सबसे पहले आपके घर का बिजली का मैं कनेक्शन ऑफ कीजिए । ऐसा करने से आपको बिजली का झटका लगने का खतरा कम हो जाएगा। इस बात का ख्याल रखने के साथ स्विच की सफाई करते वक्त अपने हाथों में रबड़ के दस्ताने और पैरों में सुखी चप्पल पहनना बिल्कुल ना भूलके।
इन चीजों की जरूरत से चमक जाएगा स्विच बोर्ड
बेकिंग सोडा
स्विच बोर्ड को समझने के लिए पहले आपको अपने घर पर रखा बेकिंग सोडा लेना है। आपको इससे कटोरी में रख लेना इसके बाद बेकिंग सोडा नींबू का रस निचोड़कर मिक्स कर ले इसके बाद आपकीपुराने टूथब्रश की मदद से पेस्ट को स्विच बोर्ड पर लगाकर करना है जिसके बाद सारी गंदगी निकल जाएगी।
सफेद सिरका
दूसरे तरिके में आपको साफ करने के लिए सिर्फ सफेद सिरके की जरूरत पड़ेगी इसके लिए आपको एक कप पानी में दो चम्मच सिरका और एक चम्मच नींबू का रस मिला कर घोल तैयार करना है आपको इस घोल में एकटूथ ब्रश या कपड़ा डुबोना है और स्विच बोर्ड पर रगड़ना है इससे आपका स्विच 2 मिनट में चमक जायेगा ।