Relationship Tips :क्या आपका पति दे रहा है आपको धोख तो यहां जाने कही आप तो इसका कारण नहीं

Saroj Kanwar
3 Min Read

विवाह के बाद पति-पत्नी का रिश्ताकच्चे धागे की डोर से जरूरबंधा होता है लेकिन इनके रिश्ते में मजबूती दोनों के प्यार और विश्वास से मिलती है और यदि उसमें थोड़ी सी भी दरार आ जाये तो रिश्ते की डोर में टूटने की कगार पर आ जाती है। अक्सर देखा जाता है कि एक रिश्ते में जब किसी तीसरे के एंट्री होती है तो इसका सीधा असर के रिश्ते पर पड़ता है। खासकर पुरुषों के बीच तीसरे का आना रिश्तो में दरार बना देता है। जाने वह कारण

भावनात्मक संतुष्टि का अभाव

भावनाओं में कमी -कभी-कभी पति पत्नी एक दूसरे की भावनाओं को समझ नहीं पाते जो रिश्ते को कमजोर बना देता है। अक्सर पति पत्नी अपनी भावनाओं को पत्नी के सामने व्यक्त नहीं कर पाते हैं और जिसके चलते उनकी जरूरत को पूर्ति नहीं हो पाती है। ऐसी स्थिति में वह किसी और से जोड़ने की कोशिश करते हैं। यह अक्सर अपनी भावनात्मक संतुष्टि की तलाश में रहते हैं।

सेक्शुअल डाइवर्सिटी की चाह


कुछ पुरुषों की शादी के बाद एक ही रिश्ते में बंद कर नहीं रहना चाहते ,वह अपनी पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने के बाद भी खुश नहीं रहते इसके चलते उन्हें की पार्टनर के साथ रहना उबाऊ लगता है और महिलाओं के साथ संबंध बनाकर रोमांस का मजा लेते हैं और यही बातें दोनों के रिश्ते को टूटने का कारण बनती है।

पत्नी की टोका टोकी


समाजविज्ञानियों के किए गए शोध से पता चला है की पति अपनी जिंदगी का स्वतंत्र रूप से जीना चाहती है और यदि उनकी खुशहाल जिंदगी में पत्नियों के बात-बात पर रोकने की आदतें मिलना शुरू हो जाती है तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाते। ऐसे में पत्नी पति आपसी बातें शेयर करना बंद कर देते हैं । दूसरी महिला की तरफ आकर्षित होने लग जाते हैं। दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा शुरू होने लग जाती है जो दोनों के रिश्ते की दूरी का कारण बनता है।

आपसी सामंजस्य की कमी


अक्सर पति-पत्नी के रिश्ते में सामंजस्य की कमी आना भी रिश्तों के टूटने का कारण बन जाती है। एक्सर पति पत्नि की जब छोटी छोटी बातों पर लड़ाई होती है तो पस में बैठकर उसे सुलझाया बी जा सकता है। लेकिन जब दोनें को बीच अंहम की भावना बन जाये तो यह रिश्ता टूट सकता है। और ऐसे में तनावपूर्ण माहौल से बाहर निकलने और शांति की तलाश में पुरुष दूसरी महिला से आकर्षित होने लगता है। जहां उसे आराम और सुकून दोनों मिलता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *