Redevelopment railway stations – यूपी, एमपी, बिहार समेत 554 रेलवे स्‍टेशनों का होगा कायाकल्‍प, 26 को पीएम करेंगे शिलान्‍यास

अमृत भारत स्‍टेशन के तहत देश के 554 रेलवे स्‍टेशनों का कायाकल्‍प होने जा रहा है। सभी स्‍टेशन चिन्हित कर लिए गए हैं। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री स्‍टेशनों के रिडेवलपमेंट के काम का शिलान्‍यास करेंगे। इसमें 27 राज्‍य और यूटी के स्‍टेशन शामिल हैं।

Swati tanwar
2 Min Read

अमृत भारत स्‍टेशन के तहत देश के 554 रेलवे स्‍टेशनों का कायाकल्‍प होने जा रहा है। सभी स्‍टेशन चिन्हित कर लिए गए हैं। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री स्‍टेशनों के रिडेवलपमेंट के काम का शिलान्‍यास करेंगे। इसमें 27 राज्‍य और यूटी के स्‍टेशन शामिल हैं।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन एंट्री, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, पार्किंग क्षेत्रों में सुधार, प्लेटफार्म कवर में वृद्धि और एस्केलेटर के अलावा स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, जैसी सुविधाएं उपलब्‍ध कराना शामिल है।

इन प्रमुख राज्‍यों के स्‍टेशन होंगे विकसित

सबसे ज्‍यादा उत्‍तर प्रदेश के 73, दूसरे नंबर पर महाराष्‍ट्र 56 और तीसरे नंबर गुजरात के स्‍टेशन शामिल हैं। बिहार और मध्‍य प्रदेश के 33-33, छत्‍तीसगढ़ और राजस्‍थान के 21-21, झारखंड के 27, हरियाणा 15, पंजाब और उत्‍तराखंड के तीन-तीन, हरियाणा और हिमाचल के एक-एक रेलवे स्‍टेशन का रिडेवलपमेंट किया जाएगा।

यूपी, एमपी, बिहार और राजस्‍थान प्रमुख के स्‍टेशन

उत्‍तर प्रदेश में मेरठ सिटी, मऊ, गोंडा, मलहौर, भटनी, बिहार में बरौनी,सिवान, मुंगेर, मध्‍य प्रदेश में जबलपुर,इंदौर,उज्‍जैन, खंडवा,बीना और राजस्‍थान में अजमेर, पाली मरवार,संगनेर और धौलपुर रेलवे स्‍टेशन शामिल हैं।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/cms-car-will-stop-at-traffic-signals-like-the-general-public-chief-minister-bhajan-lal-took-a-big-decision/

पूर्व में ये स्‍टेशन हो रहे हैं रिडेवलप

पूर्व में 508 स्‍टेशनों को रिडेवलप को किया जा रहा है। इनमें उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान के 55-55 स्‍टेशनों को शामिल किया गया है। बिहार के 49, महाराष्‍ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्‍य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात के और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 स्‍टेशनों को शामिल किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *