Rajkot-test- भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के दिग्गजों के पास मौका, रचा जाएगा इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जाने वाले मैच से पहले हर किसी को इसका इंतजार है। इस मैच में एक साथ कई रिकॉर्ड पर सबकी नजरें रहेंगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्पिनर आर अश्विन से लेकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।

Swati tanwar
2 Min Read

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जाने वाले मैच से पहले हर किसी को इसका इंतजार है। इस मैच में एक साथ कई रिकॉर्ड पर सबकी नजरें रहेंगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्पिनर आर अश्विन से लेकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।

15 फरवरी से लेकर 19 फरवरी के बीच इस मैच का नतीजा आएगा और पता चलेगा कि सीरीज में किसे बढ़त हासिल होगी। अगर मैच ड्रॉ हुआ तो अगले दो मुकाबलों पर सबकी नजर जम जाएगी। राजकोट टेस्ट में रोहित शर्मा छक्कों का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इंग्लैंड के कप्तान 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे तो जेम्स एंडरसन तेज गेंदबाजी में नया रिकॉर्ड स्थापित कर सकते हैं।

रिकॉर्ड की झड़ी लगने की उम्मीद
राजकोट टेस्ट में उतरते ही इंग्लैंड की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले दिग्गजों की लिस्ट में बेन स्टोक्स का नाम जुड़ जाएगा। रोहित शर्मा दो छक्के लगाने के साथ ही बतौर भारतीय कप्तान सबसे आगे निकल जाएंगे। छक्कों के मामले में उनसे आगे इस वक्त सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ही हैं।

अश्विन 500 टेस्ट विकेट हासिल करने से 1 विकेट दूर हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज गेंदबाज होंगे। इस मैच में 5 विकेट लेने के साथ ही अश्विन घर पर खेले गए टेस्ट में 350 विकेट भी पूरे कर लेंगे। 5 विकेट लेने के साथ ही इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *