PF Nominee: PF खाते में नॉमिनी न जोड़कर कर रहे है आप बड़ी गलती ,ऐसे घर बैठे करे मिनटों में ये काम

Saroj Kanwar
3 Min Read

EPF खाते में नॉमिनी जोड़ना महत्वपूर्ण है क्योंकि ये परिवार को आर्थिक शिक्षा प्रदान करते हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा आसानी से नॉमिनी जोड़ा जा सकता है। ईपीएफ खाते में नॉमिनी जोड़ने से खातेधारक की मृत्यु बाद परिवार को कानूनी रूप से राशि प्राप्त करने की सुविधा होती है जिसे आर्थिक mushkile कम होती है। अगर आप किसी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं और अपने पीएफ खाते में नॉमिनी का नाम नहीं जोड़ा है तो भविष्य में आपके परिवार को वित्तीय मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ।

epfo खाताधारक की मृत्यु के बाद पीएफ खाते में जमा राशि का किरदार होता

नॉमिनी वह व्यक्ति होता है जो epfo खाताधारक की मृत्यु के बाद पीएफ खाते में जमा राशि का किरदार होता है। भारत सरकार द्वारा संचालित EPFO योजना नौकरी कर रहे व्यक्ति के लिए न केवल रिटायरमेंट के लिए बचत का साधन है बल्कि आपके परिवार को सुरक्षित भविष्य प्रदान करता है।इसलिए EPF खाते में नॉमिनी जोड़ना बेहद जरूरी है। तो आइये जानते है EPF खाते में नॉमिनी जोड़ने का आसान तरीका क्या है और उसका महत्व भी जाने।

EPF खाते में नॉमिनी जोड़ने का सरल तरीका

अगर आप नौकरी पेशा व्यक्ति है तो अपने परिवार को सुरक्षित भविष्य देने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पीएफ खाते में नॉमिनी का जोड़ सकते हैं। इसलिए उनके बीच बताए गए स्टेप को फॉलो करें।

सबसे पहले खाताधारक को EPF की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट में होम पेज में Services विकल्प पर For Employees ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिए।
आपके सामने नया पेज खुल जाएगा , जिसमें “Member UAN/Online Service (OCS/OTCP)” विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद अगले पेज में खाताधारक का UAN, Password और Captcha code दर्ज करके साइन इन ऑप्शन पर क्लिक करें।
वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें फैमिली डिक्लेरेशन एक विकल्प YES कर लीजिए।
आपको अपने नॉमिनी की पूरी जानकारी भरने की जैसे आधार ,नाम ,जन्मतिथि ,रिलेशन आदि।
सभी जानकारी भरने के बाद ‘सेव फैमिली डिटेल्स ‘क्लिक करो। यदि आप एक से ज्यादा नॉमिनी जोड़ना चाहते हैं तो dd Now पर जाकर दूसरे नॉमिनी की जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद आपके सामने नॉमिनी की जानकारी आ जाएगी। जिससे इसमें आप उसे टोटल अमाउंट काशेयर % अपनी मर्जी के अनुसार दे सकते हैं। उसके बाद save EPF nomination टेबल पर क्लिक कर लीजिए।
अब अगले पेज में e -Sign पर क्लिक कर दीजिए। सभी जानकारी वेरीफाई करने के लिए आधार नम्बर /वर्चुअल आईडी लिखे। उसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे दर्ज करने के बाद गेट ओटीपी पर क्लिक कर लीजिए। अब आपकी नॉमिनेशन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो चुकी है जिसकी आप पीडीएफ फाइल डाउनलोड करसकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *