अभिनेता अरबाज खान और शूरा खान वर्तमान में फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित कपल है। दोनों जब भी साथ मेंनजर आते है उनके फैंस काफी खुश हो जाते है। दरअसल अरबाज खान ने मलाइका अरोरा से पहले शादी की थी हालाँकि उनका तलाक हो गया। जिसके बाद अरबाज ने शूरा खान से शादी की।
अरबाज खान और शूरा की उम्र में काफी अंतर है
अरबाज खान और शूरा की उम्र में काफी अंतर है जब इनकी शादी हुयी तब इन्हे काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। इस खूबसूरत कपल को अक्सर सोशल मीडिया पर एज और हाइट के लिए ट्रोल किया जाता है लेकिन सबसे दिलचस बात यह है कि दोनों अपने ट्रोलर्स की बात पर ध्यान नहीं देते और काफी पॉजिटिवरहते हैं।
शूरा खान की हाइट में कितना अंतर है
शूरा हाल ही में अपने फैन्स के साथ बातचीत करती हुयी नजर आयी थी। इस दौरान शूरा ने शादी , लव लाइफ पर खुलकर बात की। बातचीत के दौरान शूरा खान की हाइट में कितना अंतर है। यूजर के इस सवाल के जवाब में शूरा ने बिना किसी देरी के काफी मजेदार जवाब दिया।
अरबाज की शादी में उनके बेटे अरहान खान भी शामिल हुए थे
सूरा ने लिखा , ‘अरबाज 5’10 हैं और 5’1 हूँ और उम्र सिर्फ एक नंबर है। दरअसल शूरा ने हाइट तो बता दी लेकिन एज के सवाल को नजर अंदाज कर दिया। आपको बता दे अरबाज और शूरा खान 23 दिसंबर 2023 को परिवार के करीबी सदस्यों की मौजूदगी में शादी की थी। दरअसल इस खूबसूरत कपल की शादी का कार्यक्रम अरबाज खान की बहन अर्पिता खान के घर पर हुआ था। सबसे दिलचस्प अरबाज की शादी में उनके बेटे अरहान खान भी शामिल हुए थे।