आज हम आपको भैंस की ऐसी नस्ल के बारे में बताने जा रहे जो मार्केट में अच्छी खासी कितमो में बिकती है। इसके दूध की काफी ज्यादा डिमांड रहती है इस भैंस में इतनी सारी खासियत है कि लोग आपको नस्ल का नाम पूछने पर मजबूर हो जाएंगे। यह सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंसों की गिनती में आती है। इइस भैंस का पालन आपको देखते देखते अमीरों की श्रेणी में पहुंचा देगा। यहां जानते इस नस्ल के बारे में।
सुरती भैंस है सुरती भैंस इसलिए खास है
हम जिस भैंस के बारे में बात कर रहे हैं वह सबसे ज्यादा दूध भी देने वाली भैंसों की गिनती में आती है। इस नस्ल को अधिक दूध देने की वजह से जाना जाता है तो इस दूध का बहुत ज्यादा मात्रा में बिकता है और अच्छे दाम में बिकता है । भैंस की खास नस्ल की बात करें तो इस नस्ल का नाम सुरती भैंस है सुरती भैंस इसलिए खास है क्योंकि यह भैंस एक बात में लगभग 1500 लीटर तक दूध देती है आइये जानते है इस भैंस की खासियत के बारे में।
सबसे पहले तो यह है की सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस होने की वजह से जानी जाती है साथ ही ये एक ब्यांत में लगभग 1500 लीटर दूध दे देती है इस नस्ल की दूध में 8 से 12% तक का फाइट देखने को मिलता है । गाय के दूध s इ फैट ज्यादा होने की वजह से इसका दूध और भी ज्यादा बिकता है। इस भैंस के दूध का इस्तेमाल कई तरह के डेरी प्रोडक्ट तैयार करने में किया जाता हैजोकि बहुत ही अच्छी गुणवत्ता के होते हैं इस वजह से इस भैंस को खूब पहचाना जाता है।
सुरति भैंस की डिमांड
सुरति भैंस की मार्केट में खूब डिमांड रहती है इसके दूध से कई तरह के प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं साथ इसकी दूध ज्यादा फैट होने की वजह से खूब बिकता है। इस भैंस के दूध से कई प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं जिसकी वजह से उसके मार्केट में अच्छे फाइट के होने की वजह से खूब बिक्री होती है। सुरति भैंस के दूध से तगड़ी कमाई की जा सकती है। इतना ही नहीं डेरी बिज़नेस भी आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। अगर आप सुरती भैंस का पालन करते हैं तो। सुरती भैंस ज्यादा दूध देने वाली भैंसों में से एक है।