Nautapa 2024 Date: नौतपा कब से शुरू होगा ? जानें 9 दिन तक क्या करें

Swati tanwar
2 Min Read

देश में गर्मी अब अपना प्रचंड रूप दिखाने लगी है। कुछ राज्यों में बेमौसम बारिश से लोगों को राहत मिली है, लेकिन ये राहत ज्यादा समय के लिए नहीं है। मई में नौतपा शुरू हो जाएगा। नौतपा यानी गर्मी के भीषण 9 दिन। इन 9 दिनों की अवधि में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी और इस कारण सूर्यदेव की तपिश काफी ज्यादा महसूस होगी।

नौतपा 2024 में कब शुरू

सूर्य 25 मई 2024 को दोपहर 3:15 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके बाद नौ दिन नौतपा रहेगा। इसके साथ ही सूर्य देव 8 जून 2024 को 1:04 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे। 8 जून को ही सूर्य देव मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जायेंगे और 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे।

नौतपा में बारिश, बवंडर का भी डर

यह आवश्यक नहीं है कि नवतपा में अधिक गर्मी हो। नवतपा में तेज हवा के साथ बवंडर और बारिश की संभावना रहती है। इस बार 25 मई से नौतपा शुरू होंगे और 2 जून तक रहेंगे।

alsoreadhttp://Lok-sabha-elections – 2019 में जहां कम वोटिंग, वहां कड़ी टक्कर , किस ओर जा रहा 2024 का दूसरा चरण? जाने

नौतपा पर परंपरा

  • नौतपा के दौरान महिलाएं हाथ पैरों में मेहंदी लगाती हैं क्योंकि मेहंदी की तासीर ठंडी होने से तेज गर्मी से राहत मिलती है।
  • इन दिनों पानी खूब पिया जाता है और जल दान भी किया जाता है ताकि पानी की कमी से लोग बीमार न हो।
  • इस तेज गर्मी से बचने के लिए दही, मक्खन और दूध का उपयोग ज्यादा किया जाता है।
  • इसके साथ ही नारियल पानी और ठंडक देने वाली दूसरी और भी चीजें खाई जाती हैं।
TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *