Nasser Hussain angry reaction – बेन डकेट के बयान पर भड़के नासिर हुसैन, बेन डकेट को लगाई फटकार

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में दोहरा शतक जमाया। जायसवाल की बल्लेबाजी ने पूरे विश्व क्रिकेट का दिल जीत लिया।

Swati tanwar
2 Min Read

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में दोहरा शतक जमाया। जायसवाल की बल्लेबाजी ने पूरे विश्व क्रिकेट का दिल जीत लिया।

इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने जायसवाल की ऐसी तूफानी बल्लेबाजी का श्रेय इंग्लैंड टीम को दिया था। डकेट ने जायसवाल की पारी को लेकर कहा था कि, “उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसका श्रेय इंग्लैंड की टीम को जाना चाहिए क्योंकि इंग्लैंड की बल्लेबाजी को देखकर ही उन्होंने तेज गति से रन बनाने की सोची जिसमें वो सफल रहे हैं।

नासिर हुसैन ने बेन डकेट को लगाई फटकार

इस बयान पर पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन भड़क गए हैं। नासिर हुसैन ने बेन डकेट को फटकार लगाई और कहा कि “जायसवाल ने आपसे नहीं बल्कि आपको अब उनसे सीखना चाहिए”। उसने अपनी परवरिश से सीखा है कि बड़े होने में उसे कितनी कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

दूसरे टेस्ट मैच में भी लगाया दोहरा शतक

जायसवाल ने दूसरे टेस्ट मैच में भी दोहरा शतक जमाया था और 209 रन बनाए थे। अब तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 236 रन बनाकर जायसवाल ने इतिहास रच दिया। जायसवाल भारत के ऐसे तीसरे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने लगातार दो टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का कमाल किया है। उन्होंने जेम्स एंडरसन के खिलाफ लगातार तीन गेंद पर 3 छक्के लगाए थे।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/would-like-to-ask-dhoni-why-i-was-dropped-manoj-tiwary-says-after-retiring/

चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जाएगा

भले ही जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नहीं नवाजा गया लेकिन इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के रातों की नींद उड़ा दी है। अब भारतीय टीम सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से खेलने वाली है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *