कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर क्रिकेटर कुछ ऐसा करिश्मा कर डालते हैं जिसे जानकर फैन्स हैरत में पड़ जाते हैं। मोईन अली ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ऐसा किया है। मोईन अली ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से तहलका मचा दिया।
बल्लेबाजी करते हुए तूफानी पारी खेली और अर्धशतक जमाया। फिर गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक विकेट लेकर चमत्कार कर दिया। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मोईन अली कोमिला विक्टोरियन्स की टीम की ओर से खेल रहे हैं।
बनाए इतने रन
बल्लेबाजी करते हुए मोईन ने 24 गेंद में 53 रन रन की तूफानी पारी खेली जिसमें दो चौके और पांच छक्के लगाए। बल्लेबाजी से कमाल करने के बाद मोईन ने गेंदबाजी से कमाल किया।
3.3 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए जिसमें हैट्रिक विकेट शामिल थे। पहले मोईन की पारी के दम पर उनकी टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 239 रन बनाए। इसके बाद चैटोग्राम चैलेंजर्स की टीम 16.3 ओवर में 166 रन ही बना सकी।
बीपीएल में हैट्रिक लेने वाले आठवें गेंदबाज
मोईन अली के करिश्मे को देखकर फैन्स हैरान रह गए। मोईन ने शोहिदुल इस्लाम, अल अमिन हुसैन और बिलाल खान को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी। मोईन अली बीपीएल में हैट्रिक लेने वाले आठवें गेंदबाज हैं। इस सीजन में शोरिफुल इस्लाम ने भी हैट्रिक लेने का कमाल कर दिखाया है।