IPL शुरू होने से पहले इस टीम की लगी बोली ,बदल गया टीम का मालिक ,बिकी इतने अरबो में

Saroj Kanwar
2 Min Read

IPL से पहले इस बार खिलाड़ियों के लिए मेगा ऑक्शन हुआ जिसमें कई खिलाड़ियों की बोली लगी। टीम के कप्तान खिलाड़ी सब बदले हुए नजर आरही इस बार टीम लगभग नया हो चूका है।अब 22 मार्च को आईपीएल 2025 का पहला मैच खेला जाएगा लेकिन शुरू होने से पहले एक टीम की बोली लग चुकी है। जानते हैं टीम जिसकी मैच में पहले नया मलिक मिल गया है।

22 मार्च को आईपीएल शुरू होने से पहले एक बड़ी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम को बेच दिया

22 मार्च को आईपीएल शुरू होने से पहले एक बड़ी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम को बेच दिया। जी हम बात कर रहे है गुजरात टाइटंस की। साल 2021 में बनी 2 टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस थी । दोनों टीम लीग की बहुत ही महँगी टीम है अब गुजरात को नया मालिक मिल गया है पूर्व चैंपियन गुजरात टाइटंस को नई कंपनी ने खरीद लिया । गुजरात के मशहूर टॉरेन्ट ग्रुप सोमवार 17 मार्च को गुजरात टाइटंस का अधिग्रहण पूरा कर लिया।

बता दे अपने पहले सीजन में गुजरात चैंपियन बनी। साल 2021 में आईपीएल में शामिल हुई इस टीम को तब सीवीसी कैपिटल्स ने से 5600 करोड रुपए में खरीदा । अब टोरेंट ग्रुप ने इसमें 67 प्रतिशत की हिस्सादारी खरीद ली है।

इतने में खरीदी गयी गुजरात की टीम

एक रिपोर्ट के मुताबिक, टोरंटो ग्रुप ने सोमवार को फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण पूरा होने का ऐलान किया। अहमदाबाद स्थित टॉरेन्ट ग्रुप पावर और फार्मा क्षेत्र में भारत की दिग्गज कंपनियों में शुमार है ये डील कितने में हुयी इसका कोई खुलासा नहीं किया गया । हालांकि मनी कंट्रोल की रिपोर्ट बताया गया की गुजरात टाइटंस की मौजूदा कीमत करीब 7500 करोड़ों की गई है और ऐसे में टोरंटो ने करीब 5025 करोड रुपए देकर यह हिसेदारी खरीदी है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *