Mercedes-Benz – भारत में लॉन्च होगी तीन नई EV, इस साल मार्केट में आयेगी न्यू E-क्लास

Swati tanwar
2 Min Read

मर्सिडीज-बेंज की गाड़ियों को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। इस साल 2024 के शुरुआती तीन महीनों में देश के अंदर पांच हजार से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री हुई। अब लग्जरी कार निर्माता कंपनी देश में तीन नई ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। साथ ही नई E-Class भी इस साल भारतीय बाजार में कदम रखेगी।

तीन महीने में 15 फीसदी की बढ़त

जनवरी से मार्च तक मर्सिडीज-बेंज ने 5,412 कारों की सेल की, जिससे कंपनी की सेल में 15 फीसदी की बढ़त हुई है। इन तीन महीनों में बिकीं 5,412 गाड़ियों में 60 फीसदी बिक्री SUVs की हुई है।

साल के आखिर तक आएगी नई E-Class

मर्सिडीज-बेंज की E-Class कार की डिमांड भी काफी है। कंपनी एक और नई E-Class भारतीय बाजार में उतारने वाली है, जो कि इस साल के आखिर तक इंडियन मार्केट में कदम रख सकती है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/oneplus-devices-could-reportedly-go-off-store-shelves-in-india-starting-may/

मर्सिडीज-बेंज का EV पर फोकस

मर्सिडीज-बेंज भी भारत में तीन नई इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही है। इस साल कंपनी EQS Maybach luxury EV भारतीय बाजार में उतार सकती है। मेबैक (Maybach), मर्सिडीज का टॉप-एंड ब्रांड है, जिसकी पहली इलेक्ट्रिक कार EQS SUV है। मर्सिडीज कई नई कारों की लॉन्चिंग करने वाली है। नई C63 और S63 भी इसमें शामिल हैं।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *